गंगा में पानी की कमी नहीं, पर फैला है दलदल
भागलपुर : शहर के सभी गंगा घाटों पानी है. इससे शहरवासी से लेकर छठ घाटों पर व्यवस्था करनेवाले स्वयंसेवी संगठन उत्साहित हैं. लेकिन घाट किनारे दलदल भी है, जो खतरनाक है. बरारी लंच घाट की छठ पूजा समिति ने जिला प्रशासन और नगर निगम को पत्र लिख कर अपनी समस्या बतायी है. घाटों की स्थिति […]
भागलपुर : शहर के सभी गंगा घाटों पानी है. इससे शहरवासी से लेकर छठ घाटों पर व्यवस्था करनेवाले स्वयंसेवी संगठन उत्साहित हैं. लेकिन घाट किनारे दलदल भी है, जो खतरनाक है. बरारी लंच घाट की छठ पूजा समिति ने जिला प्रशासन और नगर निगम को पत्र लिख कर अपनी समस्या बतायी है.
घाटों की स्थिति को जानने के लिए विधायक अजीत शर्मा ने गुरुवार को मेयर और नगर आयुक्त के साथ सभी घाटों का स्थल निरीक्षण किया. घाटों का स्थल निरीक्षण करने के बाद विधायक अजीत शर्मा ने नगर आयुक्त से कहा कि सभी घाटों पर ठीक व्यवस्था की जाये. उन्होंने यह भी कहा कि दलदल कम करने के लिए कसाल और बालू की जितनी जरूरत पड़े वह स्वयंसेवी संगठनों को मुहैया करायी जाये.
मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि निगम स्वयंसेवी संगठन से मिल कर छठ घाटों पर हर सुविधा मुहैया करायेगा. वहीं नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि घाटों पर छठ व्रती और श्रद्धालुओं को हर सहायता दी जायेगी. जहां तक दलदली जमीन का सवाल है, स्वयंसेवी संगठन के साथ मिलकर निगम काम करेगा.