शुभ योग में खास है छठ महापर्व
भागलपुर : इस बार का छठ रविवार को होने के कारण खास है. रविवार भगवान आदित्य अर्थात सूर्य का दिन है. इस दिन उनकी पूजा-अर्चना व अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. साथ ही यायीजय योग, स्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग मिल रहा है. उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का दिन साेमवार स्वार्थ सिद्धि […]
भागलपुर : इस बार का छठ रविवार को होने के कारण खास है. रविवार भगवान आदित्य अर्थात सूर्य का दिन है. इस दिन उनकी पूजा-अर्चना व अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. साथ ही यायीजय योग, स्वार्थ सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग मिल रहा है. उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का दिन साेमवार स्वार्थ सिद्धि योग मिल रहा है. वहीं नहाय-खाय व खरना का दिन रवियोग मिल रहा है.
दलदली जमीन को पाटने में लगे संगठन व निगम
एक छठ समिति ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को भेजा त्राहिमाम संदेश