नहाय-खाय पर बांटा 100 किलो कद्दू
भागलपुर : जन ज्योति नव युवक संघ की ओर से लहेरी टोला में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के बीच 100 किलो कद्दू का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने किया. इस मौके पर पार्षद मो असगर, अमरेश साव, अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, अनिल गुप्ता, गौरी मंडल, अर्जुन शर्मा, […]
भागलपुर : जन ज्योति नव युवक संघ की ओर से लहेरी टोला में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के बीच 100 किलो कद्दू का वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने किया. इस मौके पर पार्षद मो असगर, अमरेश साव, अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, अनिल गुप्ता, गौरी मंडल, अर्जुन शर्मा, वीरेंद्र कुमार साह, पिंटू मंडल, विजय राय आदि उपस्थित थे. जयप्रकाश यादव ने बताया कि पांच नवंबर को 300 व्रतियों को सूप, नारियल, अगरबत्ती, माचिस आदि का वितरण किया जायेगा.