महिला का सिर काट कर ले भागे हत्यारे
नृशंस. नवगछिया के पकरा में मिला का शवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]
नृशंस. नवगछिया के पकरा में मिला का शव
नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव के बिषहरी स्थान के पास 14 नंबर सड़क से सौ मीटर की दूरी पर शनिवार की सुबह एक महिला की सिरकटी लाश मिली. घटनास्थल से महिला का सिर गायब है. उसके शरीर पर गुलाबी रंग की साड़ी, हाथ में बाला, पायल और सेंडिल है. उसके एक हाथ में गोदना से एसएच लिखा हुआ है. पहनावे से लग रहा है कि महिला किसी संभ्रांत परिवार की होगी. वह सज-संवर कर निकली होगी. उसके पैर में लाल रंग का अलता लगा हुआ है.
नवगछिया : घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक जंगा लगा खोखा भी बरामद हुआ है. शव देखने से लगता है कि महिला की हत्या गोली मार कर नहीं की गयी है. महिला का सिर धारदार हथियार से काट दिया गया है. पकरा गांव के कुछ लोग शनिवार की सुबह शौच के लिए गये थे, जहां उन्होंने शव देखा. इसके बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग शव देखने जुट गये. सूचना मिलने पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने आवश्यक छानबीन के बाद
शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव काे नवगछिया थाना लाया गया. यहां शव को शिनाख्त के लिए चार दिनों तक रखा जायेगा. शव की शिनाख्त के लिए नवगछिया थाना द्वारा आसपास के थानों को भी वायरलेस से सूचना दी गयी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी शव की तसवीर वायरल की गयी है.
शव की नहीं हुई पहचान, कई तरह की हो रही चर्चा : यह भी आशंका है कि महिला को 14 नंबर सड़क तक किसी वाहन से लाया गया होगा. फिर उसे बगीचे में ले जा कर हत्यारों ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया होगा. आसपास के लोग कह रहे हैं रात में किसी तरह के शोरगुल की आवाज नहीं आयी थी. यह भी हो सकता है कि महिला को उक्त स्थल पर बेहोश करके लाया गया हो. मृतका के शरीर पर कहीं भी जख्म का निशान नहीं है. जिस जगह महिला की हत्या की गयी है, वहां गड्ढ़ा हो गया है और मिट्टी खून से सनी हुई है. घटनास्थल के आसपास या अन्य जगहों पर भी किसी तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. नवगछिया पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतका इलाके से बाहर की है.
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला एक जंग लगा खोखा
पहनावे से संभ्रांत घराने की लगती है मृतका
नहीं हुई फॉरेंसिक जांच, भागलपुर में कराया गया पोस्टमार्टम
पहचान के लिए रखा गया है थाना में
कहते हैं एसपी
नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि शव को 72 घंटे तक रखा जायेगा. आसपास के थानों को वायरलेस से संदेश भेजा गया है. महिला की तसवरी भी सोशल मीडिया पर वायरल की गयी है. शव की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.