17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेिडकल की छात्रा अगवा

सनसनीखेज. अपहर्ताओं ने पहले 70 फिर 65 लाख की मांगी फिरौती शनिवार को शहर में अपराध की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस के नाक में दम कर दिया. शहर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग के संचालक की डॉक्टर बेटी का तिलकामांझी थाना क्षेत्र से अपराधियों ने अपहरण कर लिया. दूसरी ओर हबीबपुर में कपड़ा व्यवसायी […]

सनसनीखेज. अपहर्ताओं ने पहले 70 फिर 65 लाख की मांगी फिरौती

शनिवार को शहर में अपराध की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस के नाक में दम कर दिया. शहर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग के संचालक की डॉक्टर बेटी का तिलकामांझी थाना क्षेत्र से अपराधियों ने अपहरण कर लिया. दूसरी ओर हबीबपुर में कपड़ा व्यवसायी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी.
भागलपुर : आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट के संचालक अजय कुमार सिंह की डॉक्टर बेटी शाश्वती का शुक्रवार की शाम अपहरण कर लिया गया. शाश्वती शुक्रवार की शाम अपने दादा से मिलने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग कॉलोनी गयी थी.
वहां से लौटते वक्त उसे अगवा कर लिया गया. चर्चा है कि अपहर्ताओं ने शाश्वती के परिजनों से शुक्रवार की रात 70 लाख और शनिवार की शाम पांच लाख घटा कर 65 लाख की फिरौती मांगी है. हालांकि फिरौती की बात पर शाश्वती के परिजन व पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं. मामले को ले तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रात 12.40 बजे तिलकामांझी थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा ने बताया
मेिडकल की छात्रा…
कि अभी तक कुछ पता नहीं चला है. शाश्वती कर्नाटक के बेलगांव स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज में पीजी की छात्रा है.
उसने नेपाल के जनकपुर स्थित मेडिकल काॅलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की. शाश्वती के परिजनों का कहना है कि वह तीन नवंबर को घर आयी है. चार नवंबर को शाम लगभग चार बजे अपने दादा जी से मिलने लालबाग के लिए निकली. उसके साथ उसका छोटा भाई अस्तित्व और कार का ड्राइवर भी था. शाश्वती को लालबाग में छोड़ने के बाद उसका भाई और ड्राइवर लौट आया.
शाश्वती ने कहा था कि वह दादा जी के पास से निकलने लगेगी, तो भाई को कॉल कर कचहरी चौक के पास बुला लेगी पर शाश्वती का कॉल नहीं आया. उसने कॉल क्यों नहीं किया यह किसी को समझ में नहीं आ रहा. शाश्वती के ममेरे भाई विकास ने बताया कि उसने शाम लगभग साढ़े पांच बजे शाश्वती को लालबाग मोड़ के पास रिक्शे से आते हुए देखा था. उसके बाद से उसका पता नहीं चल सका है. शुक्रवार की शाम 5.38 बजे से उसका मोबाइल ऑफ हो गया.
पुलिस को बताया तो मार डालेंगे बेटी को
चर्चा है कि शाश्वती का अपहरण करने के बाद अपहर्ता फिरौती की मांग करने लगे. पहले 70 और बाद में 65 लाख की मांग करनेवाले अपहर्ताओं ने यह भी धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी, तो वह लड़की को मार डालेंगे. यह भी खबर मिली है कि अपहर्ताओं का शुक्रवार की रात अथमलगोला का लोकेशन मिला था. शनिवार को उनका लोकेशन जमालपुर के आस-पास का आ रहा था. अगर दोनों ही लोकेशन को सही मान लिया जाये, तो इस बात की संभावना बनती है कि अपहर्ता इधर-उधर घूम कर रहे हैं ताकि उन तक कोई पहुंच न सके.
व्हाट्सएप स्टैटस कुछ भी हो, शाश्वती वैसी लड़की नहीं है
शाश्वती का व्हाट्सएप स्टैटस देखा गया तो उसमें ‘टेक मी अवे टू दोज बेटर डेज’ लिखा हुआ है. इसका हिंदी मतलब है ‘मुझे उन बेहतर दिनों में ले चलो’. शाश्वती का यह स्टैटस छह दिन पुराना है. शाश्वती को जाननेवालों और उसके परिजनों की मानें तो वह बहुत ही अच्छे स्वभाव की और कैरियर को महत्व देनेवाली लड़की है. इसलिए इस स्टैटस का कोई भी गलत मतलब नहीं हो सकता. लोगों ने बताया कि वह कई सालों से बाहर रह रही है, पर कभी उसकी किसी तरह की शिकायत नहीं मिली. वह बड़ों की बहुत इज्जत करती है.
शादी की बात चल रही है, वह पहले पढ़ाई पूरी करना चाहती है
यह भी पता चला है कि 27 वर्षीय शाश्वती की शादी की भी बात चल रही है. कई जगहों पर बात चल रही है, पर कहीं भी फाइनल नहीं हुआ है. शाश्वती पहले पीजी की पढ़ाई पूरी करना चाहती है. उसने घरवालों से कह दिया है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद ही वह शादी करेगी और वह भी अपने ही प्रोफेशन वाले लड़के से.
आर्यभट्ट कोचिंग के संचालक अजय कुमार सिंह की पुत्री है शाश्वती
तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज
कर्नाटक के बेलगाम स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा है शाश्वती
तीन नवंबर को घर आयी थी चार को अपने दादा जी से मिलने तिलकामांझी के लालबाग गयी थी
शुक्रवार की शाम शाश्वती को उसके ममेरे भाई ने लालबाग मोड़ के पास रिक्शे पर अंतिम बार देखा था
अपहर्ताओं का लोकेशन शुक्रवार को अथमलगोला व शनिवार को जमालपुर के आस-पास मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें