भागलपुर में ट्रैक्टर शो रूम मालिक पर बम से हमला
भागलपुर : शहर के अलीगंज इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े आर्यन ट्रैक्टर के शो रुम के मालिक मधुसूदन कुमार पर बम से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों के इस हमले में व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर हमला करने वाले युवकों को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया […]
भागलपुर : शहर के अलीगंज इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े आर्यन ट्रैक्टर के शो रुम के मालिक मधुसूदन कुमार पर बम से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों के इस हमले में व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर हमला करने वाले युवकों को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को दो जिंदा बम भी मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित व्यवसायी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत है.
पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस व्यवसायी के परिवार और शो रूम के कर्मचारियों से पूछताछ कर कारणों का पता लगाने में जुटी है.