वापसी का नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

भागलपुर: छठ के बाद प्रदेश से बाहर काम पर लौटनेवालों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है. भागलपुर से दिल्ली जानेवाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. इस परिस्थिति से निबटने के लिए रेल अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन का विकल्प दिया है. इससे पहले छठ पर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 8:18 AM
भागलपुर: छठ के बाद प्रदेश से बाहर काम पर लौटनेवालों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है. भागलपुर से दिल्ली जानेवाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. इस परिस्थिति से निबटने के लिए रेल अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन का विकल्प दिया है. इससे पहले छठ पर घर आनेवालों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा था.

इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट : विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, दिल्ली-सियालदाह एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

छठ के बाद लौटनेवालों के लिए स्पेशल ट्रेन : छठ के बाद कार्यस्थल पर लौटनेवाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का विकल्प दिया है. यह ट्रेन 22 नवंबर तक चलेगी. छठ स्पेशल, सुपरफास्ट स्पेशल, जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. आनंद विहार और भागलपुर के बीच छठ स्पेशल एक नवंबर से चार नवंबर छह ट्रिप एवं मालदा से आनंद बिहार के बीच 14 नवंबर से 22 नवंबर तक दो-दो ट्रिप हरेक सोमवार व मंगलवार चलेगी.

Next Article

Exit mobile version