हाथ में पांच सौ व हजार के नोट ले निकल पड़े लोग

भागलपुर : पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद करने की प्रधानमंत्री की घोषणा ने एकबारगी अफरा-तफरी मचा दी. चौक-चौराहों पर लोगों के बीच चर्चा नोट बंद करने को लेकर हो रही थी. अफवाह व कम जानकारी के कारण कई लोग बाजार सिर्फ इसलिए निकले कि पांच सौ के जो नोट पास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:45 AM
भागलपुर : पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद करने की प्रधानमंत्री की घोषणा ने एकबारगी अफरा-तफरी मचा दी. चौक-चौराहों पर लोगों के बीच चर्चा नोट बंद करने को लेकर हो रही थी. अफवाह व कम जानकारी के कारण कई लोग बाजार सिर्फ इसलिए निकले कि पांच सौ के जो नोट पास में हैं, उसे ठिकाने लगा दें तो एटीएम के पास लोग इसलिए जा रहे थे कि सौ का नोट निकाल लें. हालांकि कुछ का कहना था कि बैंक में तो इतनी भीड़ रहेगी कि कुछ कहा नहीं जा सकता.
ऐसे में यदि अभी काम हो जाय तो परेशानी से तो मुक्ति मिल जाये. पीएम की घोषणा के बाद प्रभात खबर की टीम ने बाजार, पेट्रोल पंप व चौक-चौराहों को जायजा लिया तो हर जगह नोट बंद होने की ही चर्चा थी. हर कोई घोषणा की अपने स्तर से व्याख्या करने में लगा था. स्टेशन चौक पर चाय व पान दुकानदार के बीच भी इस बात को लेकर चर्चा थी तो खलीफाबाग चौक पर बाजार खरीदारी के लिए पहुंचे लोग इसकी चर्चा कर रहे थे. कोई चिंतित दिख रहा था कि अब क्या करेंगे. तो कोई सांत्वना देने में लगा था कि ऐसा नहीं होगा, कुछ न कुछ विकल्प जरूर होगा.

टेंशन न लें. सबसे अधिक मारामारी पेट्रोल पंप व एटीएम में दिखी.अधिकांश एटीएम से लोग निराश होकर लौटे. खंजरपुर चौक स्थित एसबीआइ के इ कॉर्नर के पास लोगों की लंबी कतार दिखी. लाइन में लगे लोग पीएम की घोषणा को लेकर चर्चा कर रहे थे. कचहरी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. दो पहिया व चार चक्का वाहनों में पहले पेट्रोल व डीजल लेने के लिए मारामारी होती रही. पेट्रोल पंप पर अचानक बढ़ी भीड़ को देख पंप कर्मी ने मैनेजर को फोन किया. वह इस बात को लेकर आश्चर्यचकित था कि अचानक इतनी भीड़ कैसे बढ़ गयी. मैनेजर ने उसे आदेश दिया कि जो जितना का पेट्रोल ले रहा है, उसे दो. इसके बाद उसे राहत मिली.

Next Article

Exit mobile version