सड़क जहां ऊंची, वहां पर उखाड़ कर बनेगी

भागलपुर: राधा रानी सिन्हा रोड काे उखाड़ कर बनायी जायेगी. इसकी शुरुआत काफी पहले घंटा घर से हो चुकी है. मगर, अन्य जगहों पर भी सड़क उखाड़ कर बनायी जायेगी या नहीं, यह स्थानीय लाेगों में संशय बना है. नगर निगम के अधिकारी ने इस संशय को दूर कर दिया है. अधिकारी का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:48 AM
भागलपुर: राधा रानी सिन्हा रोड काे उखाड़ कर बनायी जायेगी. इसकी शुरुआत काफी पहले घंटा घर से हो चुकी है. मगर, अन्य जगहों पर भी सड़क उखाड़ कर बनायी जायेगी या नहीं, यह स्थानीय लाेगों में संशय बना है. नगर निगम के अधिकारी ने इस संशय को दूर कर दिया है.
अधिकारी का कहना है कि सड़क जहां ऊंची है, वहां केवल उखाड़ कर इसे बनायी जायेगी. अन्य जगहों में बिना उखाड़े सड़क का निर्माण होगा. इधर, जहां सड़क उखाड़ कर नहीं बनायी जायेगी, वहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहेगा. सबसे ज्यादा परेशानी नवयुग विद्यालय, पोस्टल कॉलोनी व अन्य जगहों के स्थानीय लोगों को होगी, क्योंकि ढलान में अगर सड़क है, तो स्थानीय लोगों का मकान भी उसी हिसाब से सड़क से नीचे है. ढलान में रहते हुए भी स्थानीय लाेगों का मकान से सड़क ऊंची है.
घंटा घर में उखाड़ने के बाद नहीं बन रही सड़क : लगभग सौ करोड़ की लागत से बन रही राधा रानी सिन्हा रोड की कार्य प्रगति धीमी है. इस बात को नगर निगम के अधिकारी ने भी स्वीकार किया है. सड़क उखाड़ने के बाद इसे बनाया नहीं जा रहा है. इस वजह से राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की है. इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही कांट्रैक्टर पर निर्माण को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. निर्माण कराने के प्रति काम कम बहाने बाजी ज्यादा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version