पुराने नोट खपाने का जुगाड़, स्लीपर की जगह एसी वन का टिकट

रेलवे की भी कड़ी नजर, अब 15 हजार से ज्यादा के टिकट पर देना होगा पैन कार्ड भागलपुर : हजार और पांच सौ के पुराने नोटों को खपाने के लिए लोग अब रेलवे का सहारा ले रहे हैं. लोग अभी एसी वन और एसी टू का टिकट ले रहे हैं. 30 से 45 हजार तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 1:49 AM

रेलवे की भी कड़ी नजर, अब 15 हजार से ज्यादा के टिकट पर देना होगा पैन कार्ड

भागलपुर : हजार और पांच सौ के पुराने नोटों को खपाने के लिए लोग अब रेलवे का सहारा ले रहे हैं. लोग अभी एसी वन और एसी टू का टिकट ले रहे हैं. 30 से 45 हजार तक के टिकट की बुकिंग करा रहे हैं. यह स्थिति भागलपुर समेत मालदा डिवीजन के हर स्टेशनों की है. सबसे बड़ी बात है कि ये टिकट दो से चार दिन बाद का नहीं बल्कि नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के पहले वीक का टिकट कटवा रहे हैं. इस कारण रेलवे बोर्ड ने तुरंत एक सर्कुलर जारी किया कि अब 15 हजार से ज्यादा के रेल टिकट लेने पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
यह सकुर्लर सभी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन कार्यालय में आ गया है. गुरुवार के सेकेंड टाइम से यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है. नौ से 10 नवंबर के पहले टिकट कटा लिये लोगों द्वारा अगर टिकट लौटाया जायेगा तो उनके टिकट का पीएनआर नंबर, नाम और फोन नंबर नोट किया जायेेगा. ताकि कभी इस तरह की बात हुई तो रेलवे संबंधित विभाग को उन यात्री का नाम और नंबर उपलब्ध करा सके.

Next Article

Exit mobile version