आज बिजली बिल काउंटर पर लिये जायेंगे पुराने बड़े नोट

भागलपुर : फ्रेंचाइजी क्षेत्र भागलपुर सेंट्रल, कहलगांव, अलीगंज सहित सरकारी बिजली कंपनी के सुलतानगंज व नवगछिया सब डिवीजन के बिजली बिल काउंटर पर शुक्रवार को पुराने 500 व 1,000 रुपये के नोट लिये जायेंगे. उपभोक्ताओं को बैंक व डाकघर की तरह फॉर्म भरना होगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के उप महाप्रबंधक (लेखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 1:51 AM

भागलपुर : फ्रेंचाइजी क्षेत्र भागलपुर सेंट्रल, कहलगांव, अलीगंज सहित सरकारी बिजली कंपनी के सुलतानगंज व नवगछिया सब डिवीजन के बिजली बिल काउंटर पर शुक्रवार को पुराने 500 व 1,000 रुपये के नोट लिये जायेंगे. उपभोक्ताओं को बैंक व डाकघर की तरह फॉर्म भरना होगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के उप महाप्रबंधक (लेखा सह राजस्व) प्रदीप कुमार के निर्देश के बाद सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार को सभी क्षेत्रों के बिजली बिल काउंटर को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खोल कर रखें जायेंगे. उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान के अलावा बकाया राशि जमा करने में सहूलियत का ध्यान रखा जायेगा.

सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे बिल भुगतान के लिए सभी क्षेत्रों के काउंटर

Next Article

Exit mobile version