नमक अभाव की फैली अफवाह, रहें सावधान
थोक नमक कारोबारी ने कहा भागलपुर में प्रचुर मात्रा में है नमक, किसी तरह की नहीं होगी परेशानी भागलपुर : जिले के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर नमक अभाव की अफवाह फैल गयी. हालांकि नमक के थोक कारोबारी का कहना है कि बाजार में नमक की कोई कमी नहीं है. थोक नमक कारोबारी कन्हैया […]
थोक नमक कारोबारी ने कहा भागलपुर में प्रचुर मात्रा में है नमक, किसी तरह की नहीं होगी परेशानी
भागलपुर : जिले के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर नमक अभाव की अफवाह फैल गयी. हालांकि नमक के थोक कारोबारी का कहना है कि बाजार में नमक की कोई कमी नहीं है. थोक नमक कारोबारी कन्हैया ने बताया कि बाजार में प्रचुर मात्रा में नमक है, किसी को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
इधर हबीबपुर से एक पाठक ने अखबार के दफ्तर में नमक अभाव की अफवाह फैलने की सूचना दी. कुछ देर बाद ही नाथनगर क्षेत्र से भी कई लोगों ने नमक की कमी की बात कही. हालांकि मुख्य बाजार क्षेत्र के किराना कारोबारियों ने कहा कि यहां पर किसी तरह की दिक्कत नहीं है.
नमक की कमी के अफवाह पर कोई ध्यान नहीं दें. अगर अवैध रूप से जमाखोरी की कोई शिकायत मिली, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कुमार अनुज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी