11 घंटे बाद हेपेटाइटिस पीड़िता का आॅपरेशन
जेएलएनएमसीएच. प्रसूति रोग विभाग में लापरवाही भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दो महिला चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही की. हेपेटाइटिस बी से ग्रसित प्रसूता आॅपरेशन का इंतजार करती रही लेकिन ड्यूटी कर रही डॉक्टरों ने उसको छुआ तक नहीं. जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने जब फटकारा तो भरती के 11 घंटे बाद […]
जेएलएनएमसीएच. प्रसूति रोग विभाग में लापरवाही
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दो महिला चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही की. हेपेटाइटिस बी से ग्रसित प्रसूता आॅपरेशन का इंतजार करती रही लेकिन ड्यूटी कर रही डॉक्टरों ने उसको छुआ तक नहीं.
जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने जब फटकारा तो भरती के 11 घंटे बाद गुरुवार को अपराह्न दो बजे प्रसूता का आॅपरेशन किया गया. नाराज अधीक्षक ने दोनों महिला चिकित्सकों के खिलाफ प्रपत्र गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को पत्र लिख दिया. पूर्णिया जिले के डिवहर धानी निवासिनी प्रियंका देवी (काल्पनिक नाम) हेपेटाइटिस बी से ग्रसित थी.
प्रसूति के लिए उसे मायागंज हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में गुरुवार भोर तीन बजे भरती कराया गया. उसे प्रसव होने में परेशानी हो रही थी. लिहाजा उसका आपरेशन करना जरूरी . बावजूद ड्यूटी पर तैनात सीनियर रेजीडेंट डॉ पूनम कुमारी ने उसका ऑपरेशन नहीं किया. बिना उसे देखे घर चली गयी. गुरुवार की सुबह आठ बजे से बतौर एसओडी तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर (डॉ) कृष्णा कुमारी की ड्यूटी थी, वे भी प्रसूता का आॅपरेशन किये बिना चली गयी. प्रसूता के परिजनों ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से शिकायत की तो उन्होंने विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा से पूछताछ की और प्रसूता का आॅपरेशन करने को
कहा. इसके बाद अपराह्न दो बजे विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा व जूनियर रेजीडेंट डॉ अर्चना ने प्रसूता का आॅपरेशन कर डिलेवरी कराया.
जेएलएनएमसीएच अधीक्षक ने ऑपरेशन नहीं करनेवाले डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए प्रधान सचिव को प्रपत्र गठित कर भेजा पत्र
बाद में स्त्री एवं प्रसूति रोग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा व जूनियर रेजीडेंट डॉ अर्चना ने आॅपरेशन किया