जमा हुए छह अरब, 40 करोड़

भागलपुर : पुराने हजार और पांच सौ के नोटों के बदलने और जमा करने के लिए शुक्रवार को बैंकों में भारी भीड़ जमा थी. शुक्रवार को बैंक में पैसा जमा करनेवालों ने दिन खोल कर अपने रुपये काे जमा किया. बैंक के अधिकारियों ने यह नहीं सोचा होगा कि शहर के लोग इतना पैसा दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 1:38 AM

भागलपुर : पुराने हजार और पांच सौ के नोटों के बदलने और जमा करने के लिए शुक्रवार को बैंकों में भारी भीड़ जमा थी. शुक्रवार को बैंक में पैसा जमा करनेवालों ने दिन खोल कर अपने रुपये काे जमा किया. बैंक के अधिकारियों ने यह नहीं सोचा होगा कि शहर के लोग इतना पैसा दूसरे ही दिन जमा कर देंगे. एयर बैग व ट्राली बैग में भर कर हजार और पांच सौ के पुराने नोट को बैक में जमा किया गया.

शहर के स्टेंट बैंक, यूको बैंक से शहर के सभी बैंक में जम कर राशि जमा हुई. शुक्रवार को शहर के बैंकों में लगभग छह अरब, 40 करोड़ रुपये जमा हुए . सबसे ज्यादा स्टेंट बैंक के शहर के सभी शाखाओं में जमा हुए. स्टेट बैंक में लगभग छह अरब रुपये जमा किये गये. यूको बैंक में लगभग 40 करोड़ रुपये जमा हुए. इतना ही शहर के पोस्ट आॅफिस में जमा किये गये.

स्टेंट बैंक मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर भवेश कुमार खां ने बताया कि मुख्य शाखा से सभी शाखाओं में लगभग छह अरब रुपये जमा किये गये. यूको बैंक आंचलिक शाखा के उप आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि यूको बैंक के सभी शाखाओं में लगभग 40 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version