30 तक टॉल टैक्स नहीं लेने का प्रस्ताव

भागलपुर: जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने विक्रमशिला सेतु पर टॉल टैक्स को 30नवंबर तक नहीं लेने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. पुल निर्माण निगम को भेजे पत्र में डीएम ने कहा कि पुराने बड़े नोट 500 व 1000 रुपये के बंद होने से लोगों के बीच नये नोट का चलन नहीं बढ़ा है. अगर विक्रमशिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 1:40 AM
भागलपुर: जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने विक्रमशिला सेतु पर टॉल टैक्स को 30नवंबर तक नहीं लेने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. पुल निर्माण निगम को भेजे पत्र में डीएम ने कहा कि पुराने बड़े नोट 500 व 1000 रुपये के बंद होने से लोगों के बीच नये नोट का चलन नहीं बढ़ा है.

अगर विक्रमशिला सेतु पर टोल टैक्स वसूली होती है तो उसमें देरी होगी. इससे सेतु पर जाम लगेगा और विधि व्यवस्था गड़बड़ होने का खतरा रहेगा. अगर डीएम के प्रस्ताव पर हरी झंडी मिल जाती है, तो व्यावसायिक वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिल जायेगी और टैक्स वसूली में देरी से संभावित जाम से निजात मिल जायेगा. इससे पहले सदर एसडीओ कुमार अनुज ने टोल टैक्स ठेकेदार से कहा कि केंद्र सरकार के टोल फ्री करने के बावजूद वसूली हो रही है, जो गलत है.

सदर एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि 12 नवंबर तक टोल नहीं लेना है और उसके बाद अगर टोल लेते हैं तो पर्याप्त खुल्ला रखें. विक्रमशिला सेतु टोल पर नौ नवंबर को भी काउंटर पर खुदरा नहीं होने और पांच सौ रुपये के नोट के कारण सुबह से ही जाम लग गया था. जाम में बस, ट्रक व अन्य बड़ी गाड़ियां फंसी रहीं और परेशान चालकों ने कई बार हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version