जगदीशपुर में ग्राहकों ने कैश काउंटर तोड़ा

भागलपुर : अचानक पांच सौ व हजार के नोट बंद कर दिये जाने और दूसरी तरफ बैंक में पहले से पूरी तैयारी नहीं रहने का असर दिखने लगा है. शुक्रवार को आम लोग छोटे नोट के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की खाक छानते रहे. दूसरी ओर व्यवस्था ऐसी थी कि कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 1:42 AM
भागलपुर : अचानक पांच सौ व हजार के नोट बंद कर दिये जाने और दूसरी तरफ बैंक में पहले से पूरी तैयारी नहीं रहने का असर दिखने लगा है. शुक्रवार को आम लोग छोटे नोट के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की खाक छानते रहे. दूसरी ओर व्यवस्था ऐसी थी कि कुछ बैंक का शटर समय से पहले गिरा दिया गया, तो शहर का 80 फीसदी एटीएम का शटर उठा ही नहीं.

कुछ बैंक शाखाओं में ग्राहकों ने हंगामा किया, तो एक जगह उचक्के हाथ भी साफ कर गये. खलीफाबाग चौक के पास स्थित यूनाइटेड बैंक में पैसे जमा करने गयी महिला के थैले को ब्लेड से काट कर उससे 24 हजार निकाल लिये गये.

चार बजे ही शटर बंद कर देने के कारण मारवाड़ी कॉलेज परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक में हंगामा हो गया. वहीं जगदीशपुर में यूको बैंक में ग्राहकों ने कैश काउंटर तोड़ दिये.

Next Article

Exit mobile version