गैस कनेक्शन वितरण का सांसद ने किया शुभारंभ

सुलतानगंज : स्थानीय डाक बंगला में शनिवार को बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण का शुभारंभ किया. इसके पूर्व अनुराधा इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, एलपीजी के जिला नोडल पदाधिकारी विपिन कुमार ने एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय को विस्तार से बताया. सांसद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 3:58 AM

सुलतानगंज : स्थानीय डाक बंगला में शनिवार को बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण का शुभारंभ किया. इसके पूर्व अनुराधा इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, एलपीजी के जिला नोडल पदाधिकारी विपिन कुमार ने एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय को विस्तार से बताया. सांसद को पूर्व सभापति अरुण कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मंच संचालन सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने किया.

इस मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, मनरेगा पीओ राकेश कुमार, प्रमुख अपर्णा देवी, नप सभापति दयावती देवी, मसदी मुखिया कीर्ति रश्मि, आदि मौजूद थे.

पीसीसी पथ का उद्घाटन : सांसद ने तिलकपुर, दिलगौरी, कटहरा, कष्टिकरी में पीसीसी पथ, खानपुर में यात्री शेड व आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन तथा घोरघट में यात्री शेड का शिलान्यास किया. बेलारी में पीसीसी सड़क का उद्घाटन व यात्री शेड का शिलान्यास सहित कष्टिकरी मोड़ व धपरा में पीएमजीएसवाइ सड़क का उद्घाटन किया. अकबरनगर . श्री यादव ने श्रीरामपुर खेल मैदान में नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ध्वस्त हुए श्रीरामपुर रिंग बांध का निर्माण नये सिरे से कराया जायेगा. प्रखंड के उच्च विद्यालय खानपुर के छात्रों ने सांसद मांगपत्र देकर कहा कि समय पर शिक्षक नहीं आते हैं और न ही यहां ठीक से पठन-पाठन होता है. छात्रों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो तालाबंदी होगी.

Next Article

Exit mobile version