17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले गये 25 करोड़ के बड़े नोट

भागलपुर : बड़े नोटों को बदलने के तीसरे दिन शनिवार को भी जिले के सभी क्षेत्रों के 29 बैंकों की 235 शाखाओं और डाकघरों में भारी भीड़ रही. लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. नोट बदलने को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा. सुबह से शाम तक लोग कतार में लगकर बड़े नोट को […]

भागलपुर : बड़े नोटों को बदलने के तीसरे दिन शनिवार को भी जिले के सभी क्षेत्रों के 29 बैंकों की 235 शाखाओं और डाकघरों में भारी भीड़ रही. लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. नोट बदलने को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा. सुबह से शाम तक लोग कतार में लगकर बड़े नोट को बदले व जमा कर पाये हैं. बैंकों और डाकघरों में सुविधा के अभाव में धक्का मुक्की होती रही. लगभग 25 करोड़ के पांच सौ व हजार के नोट 100 के नोट से बदले गये.

लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी एसबीआइ के मुख्य शाखा और प्रधान डाकघर में हुई. प्रधान डाकघर को पर्याप्त संख्या में एसबीआइ से 100 के नोट नहीं मिलने से असमय खत्म हो गया और लोगों ने जमकर हंगामा किया. पर्याप्त संख्या में 100 के नोट उपलब्ध नहीं रहने से कई बैंकों के काउंटर असमय बंद हो गये, जिससे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. तीसरे दिन गुरुवार को बड़े नोटों को बदलने के प्रति बैंक कर्मियों में लापरवाही दिखी, जिससे लोगों को लंबी लाइन में घंटों रह कर खामियाजा भुगतना पड़ा.

भीड़ रहने के बावजूद नहीं बढ़ाया काउंटर : पिछले तीन दिनों से बड़े नोटों को बदलने के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ जुट रही है. बावजूद काउंटरों की संख्या नहीं बढ़ायी गयी. एसबीआइ मुख्य शाखा में पहले दिन जितनी संख्या में काउंटर खोले गये थे, उतनी संख्या तीसरे दिन शनिवार को भी रही. एसबीआइ में 10 काउंटर नोट बदलने और चार काउंटर लेनदेन के लिए था. अन्य बैंकों में अतिरक्ति एक-दो की संख्या में ही काउंटर खोले गये थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बैकों में पुलिस की तैनाती थी.
एटीएम से पैसा निकलने गये लोग बेहाल, 80 फीसदी एटीएम बंद
धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने बदले बड़े नोट, सुविधा के लिए नहीं बढ़ाये गये काउंटर
बैंक और डाकघर में तीन दिनों में डिपोजिट हुए 660 करोड़ रुपये
बैंकों में बड़े नोट बदलने व रुपये जमा करने लोगों की रही भीड़
बड़े नोटों को बदलने व जमा करने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जो बैंक पहुंच रहे हैं, उन्हें बैरंग नहीं लौटना पड़ रहा है. देर शाम तक ही सही, सबों के बड़े नोट बदल रहे हैं. लोगों को संयम रखना होगा. बैंक स्तर पर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. एटीएम की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.
विनय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक
बदले गये 500 व 1000 के नोट
बैंकों में 25 करोड़ रुपये व डाकघरों में 43 लाख रुपये
डिपोजिट किये गये
बैंकों में 250 करोड़ रुपये व डाकघरों में 7.5 करोड़ रुपये
निकासी की गयी
प्रधान डाकघर में 5.5 लाख रुपये
अब तक नोट बदले गये
बैंकों में 105 करोड़ रुपये व डाकघरों में 1.3 करोड़ रुपये
अब तक जमा हुए
बैंकों में 650 करोड़ रुपये व डाकघरों में 10.30 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें