आरोपित प्रमुख पति ने किया सरेंडर
विनोद यादव हत्याकांड नवगछिया : रसलपुर निवासी बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित रंगरा चौक प्रखंड की प्रमुख के पति अरविंद यादव ने शनिवार को नवगछिया एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. शनिवार को दोपहर बाद अचानक अरविंद यादव अपने वकील के साथ नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी […]
विनोद यादव हत्याकांड
नवगछिया : रसलपुर निवासी बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित रंगरा चौक प्रखंड की प्रमुख के पति अरविंद यादव ने शनिवार को नवगछिया एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. शनिवार को दोपहर बाद अचानक अरविंद यादव अपने वकील के साथ नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ने नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु को बुलाया और अरविंद यादव को उनके हवाले कर दिया. देर शाम पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इधर नवगछिया पुलिस ने विनोद यादव हत्याकांड में फरार मास्टरमाइंड शातिर अपराधी छोटुवा यादव को महाराष्ट्र के मुंबई में एक माह तक छुपा कर रखने के आरोप में उसके ग्रामीण टुनटुन यादव उर्फ राजदीप को लतरा गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब छोटुवा की गिरफ्तारी के लिए अत्यधिक दबिश दी, तो वह मुंबई भाग गया था. वहां उसे टुनटुन यादव ने पनाह दी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने छोटुवा की पल्सर बाइक भी जब्त कर ली है. हालांकि बाइक छोटुवा के भाई के नाम से है, लेकिन पुलिस का कहना है कि विनोद यादव की हत्या में इसी बाइक का इस्तेमाल किया गया था. टुनटुन को भी नवगछिया पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नवगछिया पुलिस अरविंद यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों अरविंद यादव की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस ने उसके साधोपुर स्थिति गांव में सघन छापेमारी की थी. पुलिस की दबिश के कारण ही अरविंद ने पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी दे दी.
िगरफ्तार अरविंद व टुनटुन.
छोटुवा को मुंबई में संरक्षण देने वाला लतरा निवासी टुनटुन यादव भी गिरफ्तार
पुलिस ने जब्त की छोटुवा की मोटरसाइकिल
अरविंद अपने वकील के साथ आया. इसके बाद पुलिस को बुला कर उनके हवाले कर दिया. अरविंद विनोद यादव हत्याकांड में नामजद आरोपित है. पुलिस अन्य फरार आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.
पंकज सिन्हा, एसपी, नवगछिया