घंटों लाइन में रहने पर भी नहीं मिले नोट, हंगामा
नवगछिया में बैंक के बाहर लगी भीड़. खरीक : प्रखंड में जमा निकासी और नोट बदली के लिए लंबी लाइनों में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है. इसके बाद भी पैसे मिलने की गारंटी नहीं. लिंक फेल होने से भी समस्या उत्पन्न हो रही है. रविवार को आठ घंटे लाइन में खड़े रहने के बावजूद […]
नवगछिया में बैंक के बाहर लगी भीड़.
खरीक : प्रखंड में जमा निकासी और नोट बदली के लिए लंबी लाइनों में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है. इसके बाद भी पैसे मिलने की गारंटी नहीं. लिंक फेल होने से भी समस्या उत्पन्न हो रही है. रविवार को आठ घंटे लाइन में खड़े रहने के बावजूद लोगों को देर शाम तक नोट नहीं नही मिल पाये. खरीक बाजार स्थित एसबीआइ की शाखा का गेट ही लोगों ने जाम कर दिया.
अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सड़क पर लाइन में लगे लोगों में धक्का-मुक्की हो रही थी. वहीं तुलसीपुर स्थत यूको बैंक की शाखा में कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया.
एटीएम खुलते ही लगीं लंबी कतारें : नवगछिया . नवगछिया बाजार में रविवार सुबह करीब 10 बजे मकनपुर चौक के पास एसबीआइ का एटीएम खुलते ही ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी. लेकिन, एटीएम से 10 से 12 लोग ही पैसे निकाल पाये और इसका लिंक फेल हो गया. वहां लगा दूसरा मशीन खराब पड़ा था. एटीएम के पास सुबह से लाइन लगी थी. नवगछिया बाजार स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में भी पैसा निकालने के लिए लंबी भीड़ लगी है. कतार इतनी लंबी थी कि लोगों को अपनी बारी आने में तीन से चार घंटे तक लगे.
रोजमर्रा का सामान भी नहीं खरीद पा रहे लोग : गोपालपुर . नोटबंदी के बाद से लोग रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री भी नहीं खरीद पा रहे हैं. दीपावली और छठ के दौरान बाहर से कमा कर आये लोगों के पास ज्यादातर बड़े नोट ही थे. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड में यूको बैंक की दो व ग्रामीण बैंक की दो शाखाएं हैं, एक डाकघर, तीन एटीएम हैं. इसके बावजूद लोगों को पैसे जमा-निकासी और एक्सचेंज में मुश्किल आ रही है.
पीरपैंती. प्रखंड के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्रामीण बैंक आदि रविवार को भी खाताधारियों के पांच सौ व एक हजार के नोट जमा करने तथा चार हजार रुपये देने के लिये खुले रहे. रविवार होने के कारण नौकरी पेशा लोग जमा-निकासी के लिये बड़ी संख्या में पहुंचे. किर्तनिया पंचायत के कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि खाताधारियों से बैंकों से चार हजार रुपये जमा कर 3500 रुपये देने तथा 500 रुपये मेहनताना के रूप में रख लेने का प्रलोभन दिया जा रहा है.
घोघा. एसबीआइ की घोघा शाखा में सुबह 07:30 से ही लोग नोट बदलने और जमा-निकासी के लिए जुट गये. दिन भर लोग परेशान रहे. पैसे के अभाव में लोग जरूरी सामान नहीं खरीद पा रहे हैं.
शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के बैंकों में पांच सौ व हजार के नोट के जमा करने व निकासी के लिये ग्राहकों की बैंकों के आगे सुबह से ही कतार लग जाती है. रविवार को भी बैंकों में सुबह से शाम तक ग्राहकों का जमावड़ा लगा था.