10 रुपये का सिक्का नहीं लिया, तो जेल

500 व 1000 के पुराने नोट बंद होने की परेशानी से प्रशासन हुआ सख्त भागलपुर : 500 व 1000 के पुराने नोट के बंद होने से मची अफरा-तफरी के बाद 10 रुपये के सिक्के नहीं लेने के मामले अधिक होने लगे हैं. ऐसी शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. प्रशासन ने निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 4:47 AM

500 व 1000 के पुराने नोट बंद होने की परेशानी से प्रशासन हुआ सख्त

भागलपुर : 500 व 1000 के पुराने नोट के बंद होने से मची अफरा-तफरी के बाद 10 रुपये के सिक्के नहीं लेने के मामले अधिक होने लगे हैं. ऐसी शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. प्रशासन ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति किसी दुकानदार के 10 रुपये नहीं लेने की लिखित शिकायत जिला प्रशासन से करता है, तो उस दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. बिहार के दूसरे जिले में 10 रुपये के सिक्के नहीं लेनेवाले दुकानदार पर ऐसी कार्रवाई हो रही है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि दुकानदार अगर 10 रुपया का सिक्का लेने से मना करता है, तो यह पूरी तरह गैर कानूनी है.
दूसरे जिले की तरह यहां भी अगर कोई लिखित शिकायत करेगा तो उस दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बाजार में 10 रुपया का नकली सिक्का नहीं है और ऐसी अफवाह उड़ानेवाले पर भी नकेल कसा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version