इनामी अपराधी संतोष गिरफ्तार
फारबिसगंज : पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी संतोष मेहता उर्फ छोटका को गिरफ्तार कर िलया. संतोष मेहता सीतापुर सुपौल का रहनेवाला है.अरिरया के सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पछियारी झिरूआ के फुटानी चौक के समीप गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल इनामी अपराधी […]
फारबिसगंज : पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी संतोष मेहता उर्फ छोटका को गिरफ्तार कर िलया. संतोष मेहता सीतापुर सुपौल का रहनेवाला है.अरिरया के सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पछियारी झिरूआ के फुटानी चौक के समीप गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से
तीन मोबाइल
इनामी अपराधी संतोष..
.
व एक नयी टीवीएस बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है़ मालूम हो िक बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुकी थी.
गिरफ्तार अपराधी से एसपी सुधीर कुमार पोरिका व डीएसपी अजित कुमार सिंह ने सिमराहा थाना में पूछताछ की़ पूछताछ के बाद एसपी श्री पोरिका ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधी संतोष मेहता उर्फ छोटका के खिलाफ कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के कई थाने में दो दर्जन से अधिक बैंक लूट, डकैती, हत्या,अपहरण सहित अन्य संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. संतोष मेहता कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक की पुत्री स्पर्श अग्रवाल के अपहरण कांड का भी मुख्य आरोपित है़
कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक की पुत्री स्पर्श अग्रवाल के अपहरण कांड का भी है मुख्य आरोपित