भागलपुर : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कहलगांव में आठ किमी लंबी एनएच सड़क की मरम्मत होनी है. लेकिन अभी तक मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका है. महामहिम के आगमन को लेकर गिनती के दिन बचे हैं. मरम्मत कार्य अब अगर शुरू भी हुआ, तो महामहिम के आने से पहले अब सड़क चलने लायक भी तैयार नहीं हो सकेगी. विभाग ने मरम्मत के लिए अधिकतम 15 दिन का समय निर्धारित किया है. फिलहाल एनएच मरम्मत की योजना टेंडर के पेच में फंसी है.
तकनीकी और वित्तीय बिड निर्धारित तिथि के दो दिन बाद सोमवार को भी नहीं खोला जा सका है. तकनीकी बिड और वित्तीय बिड का टेंडर खुलने का समय 12 नवंबर निर्धारित था. एनएच अधिकारी के अनुसार तकनीकी व वित्तीय बिड का टेंडर मंगलवार को खुलेगा. पहले तकनीकी बिड का टेंडर खुलेगा और उसी दिन वित्तीय बिड खोल कर टेंडर फाइनल किया जायेगा.
वित्तीय बिड में क्वालिफाइ कांट्रैक्टर के नाम वर्क ऑर्डर जारी होगा और मरम्मत का काम शुरू कराया जायेगा. हालांकि समय के अभाव में सड़क मरम्मत कितना गुणवत्तापूर्ण यह तो समय ही बतायेगा. मरम्मत पर लगभग 2.17 करोड़ रुपये खर्च होने हैं.