कहलगांव में राष्ट्रपति : विक्रमशिला खुदाई स्थल पर जनता से भी होगा सीधा संवाद
भागलपुर : कहलगांव के विक्रमशिला आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जनता से भी सीधा संवाद करेंगे. यह निर्णय पटना में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ सोमवार को बैठक में हुआ. इसमें खुदाई स्थल पर ही राष्ट्रपति के संबोधन स्थल का मंच तैयार करने का निर्देश हुआ. पहली बार भागलपुर आ रहे राष्ट्रपति की […]
भागलपुर : कहलगांव के विक्रमशिला आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जनता से भी सीधा संवाद करेंगे. यह निर्णय पटना में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ सोमवार को बैठक में हुआ. इसमें खुदाई स्थल पर ही राष्ट्रपति के संबोधन स्थल का मंच तैयार करने का निर्देश हुआ. पहली बार भागलपुर आ रहे राष्ट्रपति की अगुवाई प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी करेंगे. उनके साथ आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े भी रहेंगे. विशेष हेलीकॉप्टर में मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ दोनों ही अधिकारियों की सीटें रहेंगी, जिससे वह विक्रमशिला खुदाई स्थल के हैलीपैड पर राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर से पहले आ जायेंगे.
प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने मुख्य सचिव सहित सेना के आला अधिकारियों व अन्य विभागों के प्रमुख के सामने राष्ट्रपति दौरे की तैयारी का प्रेजेंटेशन दिया. डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि एनटीपीसी के रेस्ट हाउस में राष्ट्रपति का ठहराव होगा. इसके लिए वहां पर हैलीपैड के साथ विक्रमशिला खुदाई स्थल के समीप भी यह हैलीपैड रहेगा.
विक्रमशिला भग्नावेष के 500 मीटर की दूरी पर राष्ट्रपति का मंच होगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा की कमान उच्च स्तरीय होगी तथा इसमें सेना व अर्धसैनिक बल के जवान रहेंगे. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर पुलिस कर्मियों व दंडाधिकारी की ड्यूटी होगी. दूसरे जिले से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति व राज्य से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी. विक्रमशिला भग्नावेष को लेकर पुरातत्व विभाग के वरीय पदाधिकारी की वहां तैनाती होगी, जो भग्नावेष के साज सज्जा सहित परिसर के सौंदर्यीकरण का काम देखेंगे.