कहलगांव में राष्ट्रपति : विक्रमशिला खुदाई स्थल पर जनता से भी होगा सीधा संवाद

भागलपुर : कहलगांव के विक्रमशिला आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जनता से भी सीधा संवाद करेंगे. यह निर्णय पटना में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ सोमवार को बैठक में हुआ. इसमें खुदाई स्थल पर ही राष्ट्रपति के संबोधन स्थल का मंच तैयार करने का निर्देश हुआ. पहली बार भागलपुर आ रहे राष्ट्रपति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:44 AM

भागलपुर : कहलगांव के विक्रमशिला आ रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जनता से भी सीधा संवाद करेंगे. यह निर्णय पटना में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ सोमवार को बैठक में हुआ. इसमें खुदाई स्थल पर ही राष्ट्रपति के संबोधन स्थल का मंच तैयार करने का निर्देश हुआ. पहली बार भागलपुर आ रहे राष्ट्रपति की अगुवाई प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी करेंगे. उनके साथ आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े भी रहेंगे. विशेष हेलीकॉप्टर में मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ दोनों ही अधिकारियों की सीटें रहेंगी, जिससे वह विक्रमशिला खुदाई स्थल के हैलीपैड पर राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर से पहले आ जायेंगे.

प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने मुख्य सचिव सहित सेना के आला अधिकारियों व अन्य विभागों के प्रमुख के सामने राष्ट्रपति दौरे की तैयारी का प्रेजेंटेशन दिया. डीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि एनटीपीसी के रेस्ट हाउस में राष्ट्रपति का ठहराव होगा. इसके लिए वहां पर हैलीपैड के साथ विक्रमशिला खुदाई स्थल के समीप भी यह हैलीपैड रहेगा.

विक्रमशिला भग्नावेष के 500 मीटर की दूरी पर राष्ट्रपति का मंच होगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा की कमान उच्च स्तरीय होगी तथा इसमें सेना व अर्धसैनिक बल के जवान रहेंगे. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर पुलिस कर्मियों व दंडाधिकारी की ड्यूटी होगी. दूसरे जिले से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति व राज्य से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी. विक्रमशिला भग्नावेष को लेकर पुरातत्व विभाग के वरीय पदाधिकारी की वहां तैनाती होगी, जो भग्नावेष के साज सज्जा सहित परिसर के सौंदर्यीकरण का काम देखेंगे.

पटना में मुख्य सचिव के साथ अधिकारियों की बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे राष्ट्रपति आगमन की अगुवाई
दौरे को लेकर दूसरे जिले से भी अफसरों की प्रतिनियुक्ति
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए पटना में बिहार के मुख्य सचिव ने बैठक की, जिसमें मैं भी मौजूद था. कहलगांव स्थित विक्रमशिला में महामहिम 27 नवंबर को 10.30 बजे सुबह आम लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद उसी दिन एक बजे अपराह्न बांका जिले के बौंसी स्थित गुरुधाम में गुरु भाइयों को भी राष्ट्रपति संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति के इन सारे कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सुरक्षा छोड़ कर मेरी होगी. अब बिहार सरकार और उसके सभी अधिकारियों से आग्रह है कि राष्ट्रपति के अंग क्षेत्र के दौरे को यादगार बनाने के मिशन में जुट जाएं.
निशिकांत दुबे, गोड्डा सांसद
आज कोषांग की बैठक, डीएम जायेंगे कहलगांव
डीएम आदेश तितरमारे मंगलवार को राष्ट्रपति दौरे को लेकर गठित कोषांग की बैठक करेंगे. दौरे के लिए 17 अलग-अलग कोषांग गठित हुए हैं. सभी कोषांग के वरीय प्रभारी को जिम्मेवारी दी गयी है, जो निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करेंगे. सभी तरह की कार्रवाई राष्ट्रपति दौरे के निर्धारित नीली किताब की तर्ज पर होगी. डीएम कोषांग की बैठक करने के बाद सीधे कहलगांव का दौरा करेंगे और वहां के काम का मुआयना करेंगे.

Next Article

Exit mobile version