सहकारी बैंकों में पुराने नोट का बदलना और जमा होना बंद
भागलपुर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सहकारी बैंकों में पुराने 500 व 1000 के नोट को जमा और बदलने की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. आरबीआई के नये निर्देश का असर प्रमंडल की 16 बैंक शाखाओं पर होगा. इन बैंकों में मुख्य रूप से किसानों के खाते अधिक हैं. करीब एक लाख से […]
भागलपुर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सहकारी बैंकों में पुराने 500 व 1000 के नोट को जमा और बदलने की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. आरबीआई के नये निर्देश का असर प्रमंडल की 16 बैंक शाखाओं पर होगा. इन बैंकों में मुख्य रूप से किसानों के खाते अधिक हैं. करीब एक लाख से अधिक खाता धारकों के सामने अब असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है.
धान की खरीद व विभिन्न राष्ट्रीय स्कीम के लोन भुगतान आदि में भी किसानों को दिक्कत आयेगी. आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर पी विजया कुमार के पत्र के मुताबिक, सहकारी बैंक के खाता धारक नये नियम के तहत प्रत्येक सप्ताह 24 हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं. यह निकासी की सुविधा 24 नवंबर तक होगी. मगर सहकारी बैंक खाता धारक से पुराने 500 व 1000 का नोट जमा नहीं लेंगे. साथ ही इन पुराने नोट के बदले नये नोट बदलने का भी काम नहीं होगा.