मकरंदपुर बहियार से युवक का शव बरामद
पीरपैंती : प्रखंड के ककरघट के रामाशीष मुसहर (36) का शव मंगलवार को मकरंदपुर बहियार से संदिग्धावस्था में मिला. ग्रामीणों ने शव को देख कर शोर मचाया. घटना की जानकारी पर पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भी सदलबल पहुंच गये. परिजन व ग्रामीण शव मिलने की खबर पाकर घटनास्थल पहुंचे तथा शव की पहचान की. पीरपैंती […]
पीरपैंती : प्रखंड के ककरघट के रामाशीष मुसहर (36) का शव मंगलवार को मकरंदपुर बहियार से संदिग्धावस्था में मिला. ग्रामीणों ने शव को देख कर शोर मचाया. घटना की जानकारी पर पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भी सदलबल पहुंच गये. परिजन व ग्रामीण शव मिलने की खबर पाकर घटनास्थल पहुंचे तथा शव की पहचान की.
पीरपैंती पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है,लेकिन सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. मृतक की मां के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. अपने बयान में उसने कहा है कि सवेरे लाश मिलने की शोर होने के बाद जब हमलोग बहियार पहुंचे तो शव की पहचान हुई.