13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोयी गयी सड़कों पर पड़े थे डॉ राधाकृष्णन के कदम

भागलपुर : भागलपुर में कई महान हस्तियों का आगमन हुआ है. उनमें महान शिक्षाविद व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम भी शामिल है. डॉ राधाकृष्णन वर्ष 1945 में भागलपुर आये थे. उस समय वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति थे. इस संदर्भ में एसएम कॉलेज के इतिहास विभाग के अतिथि शिक्षक […]

भागलपुर : भागलपुर में कई महान हस्तियों का आगमन हुआ है. उनमें महान शिक्षाविद व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का नाम भी शामिल है. डॉ राधाकृष्णन वर्ष 1945 में भागलपुर आये थे. उस समय वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति थे. इस संदर्भ में एसएम कॉलेज के इतिहास विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ रविशंकर कुमार चौधरी ने बताया कि भागलपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी निशिकांत मिश्र उस दौरान बीएचयू के छात्र थे और श्री मिश्र के आग्रह पर डॉ राधाकृष्णन भागलपुर आये

. उनके अभिभाषण को लेकर भागलपुर में उत्सवी माहौल था. सीएमएस स्कूल में उनका संबोधन हुआ था और उन्हें सुनने के लिए भागलपुर के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी दे दी गयी थी. भागलपुर में अतिथियों का भव्य स्वागत होता है. फिर डॉ राधाकृष्णन जैसी हस्ती के सम्मान में अंग प्रदेश कैसे पीछे रहता. कहा जाता है कि डॉ राधाकृष्णन को जिस रास्ते से गुजरना था, उन तमाम सड़कों को तत्कालीन नगर निकाय प्रशासन ने पानी से धुलवाया था. बाद में डॉ राधाकृष्णन ने देश के राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें