यूको बैंक के कैशियर की तबीयत बिगड़ी
घोघा : पिछले पांच दिनों से लगातार काम करने से यूको बैंक घोघा के कैशियर हरदेव सिंह की तबीयत बिगड़ गयी. तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी तथा एक अन्य कर्मचारी हेमंत कुमार पांडे की तबीयत भी अचानक बिगड़ गयी. यूको बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार पटेल ने बताया की नोट बंदी […]
घोघा : पिछले पांच दिनों से लगातार काम करने से यूको बैंक घोघा के कैशियर हरदेव सिंह की तबीयत बिगड़ गयी. तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी तथा एक अन्य कर्मचारी हेमंत कुमार पांडे की तबीयत भी अचानक बिगड़ गयी. यूको बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार पटेल ने बताया की नोट बंदी की घोषणा के बाद से बैंकों में काम का दबाव अधिक बढ़ गया. बैंक खुलने के पूर्व से ही सैकड़ों लोगों की लंबी कतार लगी रहती है. हमलोग सुबह आठ बजे आ जाते हैं
तथा शाम सात बजे तक ग्राहकों के जमा-निकासी व नोट बदलने के कार्य करते है. सात बजे के बाद ग्राहक सेवा बंद कर रोकड़ मिलान व बैंक का कार्य करते हैं. यूको बैंक के अन्य सहायक प्रबंधक उपेंद्र देव शुक्ल कहते हैं कि विगत पांच दिनों से हमारे बैंककर्मी अनवरत एक बजे रात, तो कभी-कभी दो बजे रात तक काम करते हैं. रात में हेड ऑफिस से बार-बार फोन आते रहता है कि बैंक बंद कीजिये, परंतु क्या करें.