विक्रमशिला में डेढ़ घंटा रहेंगे राष्ट्रपति
तैयारी. आइजी, डीआइजी व एसएसपी ने विक्रमशिला व हेलीपैड का किया निरीक्षण ऐतिहासिक विक्रमशिला खुदाई स्थल पर जिला पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रपति भवन से जारी ब्लू बुक के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है. कहलगांव : भागलपुर रेंज के आइजी सुशील खोपड़े, डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा व एसएसपी मनोज कुमार ने […]
तैयारी. आइजी, डीआइजी व एसएसपी ने विक्रमशिला व हेलीपैड का किया निरीक्षण
ऐतिहासिक विक्रमशिला खुदाई स्थल पर जिला पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रपति भवन से जारी ब्लू बुक के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है.
कहलगांव : भागलपुर रेंज के आइजी सुशील खोपड़े, डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा व एसएसपी मनोज कुमार ने बुधवार को विक्रमशिला खुदाई स्थल से लेकर बन रहे हेलीपैड, जनसभा स्थल का जायजा लिया. साथ में कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा व एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल सहित कई थाना अध्यक्ष भी थे. बताया गया कि चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी विक्रमशिला दर्शन से पहले एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसकी घोषणा के साथ ही जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों ने कमर कस ली है.
सुरक्षा मानकों के अनुसार बने सभा मंच व हेलीपैड : आइजी,डीआइजी व एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सभा सभा स्थल, हेलीपैड व पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों से कहा कि सारी तैयारी तय सुरक्षा मानकों के तहत ही हो. सूत्रों के अनुसार आम सभा स्थल, खुदाई स्थल, हेलीपैड, एनटीपीसी हेलीपैड, मानसरोवर, म्यूजियम तथा मुख्य स्तूप के रास्ते में, सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी.
चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी : राष्ट्रपति भवन से ही जारी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन को ब्लू बुक के मापदंडों के अनुसार चप्पे-चप्पे की निगरानी करनी है. इसके लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को स्थलों का अध्ययन बारीकी से करते हुए सुरक्षा इंतजाम को मूर्त रूप देना है.
विक्रमशिला में महामहिम का कार्यक्रम : विक्रमशिला दर्शन के दौरान राष्ट्रपति डेढ़ घंटे खुदाई स्थल पर रहेंगे. इसमें 45 मिनट की जनसभा होगी. इसके अलावा राष्ट्रपति 15 मिनट म्यूजियम व 30 मिनट तक खुदाई स्थल में रहेंगे.