बड़े ने छोटे भाई को पीट कर मार डाला रिश्तों का कत्ल
भागलपुर : संपत्ति व जमीन विवाद में अपनों के ही खून बहाने और मौत की नींद सुलाने का मामला फिर से सामने आया है. इससे रिश्ते तार-तार हुए हैं. ऐसे दो मामले सामने आये, जिसमें भाई ने ही भाई पर हमला किया. कहलगांव के सिमरिया के रहनेवाले साधु उर्फ सहदेव यादव को उसके बड़े भाई […]
भागलपुर : संपत्ति व जमीन विवाद में अपनों के ही खून बहाने और मौत की नींद सुलाने का मामला फिर से सामने आया है. इससे रिश्ते तार-तार हुए हैं. ऐसे दो मामले सामने आये, जिसमें भाई ने ही भाई पर हमला किया. कहलगांव के सिमरिया के रहनेवाले साधु उर्फ सहदेव यादव को उसके बड़े भाई जीछो यादव, पत्नी और बेटों ने पीट-पीट कर मार डाला. इधर, हबीबपुर के अलीगंज ऊपर गंगटी कुमर टोली निवासी छोटे भाई प्रवीण साव ने बड़े भाई मुकेश के ऊपर चाकू से हमला कर दिया.
साधु के परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को जीछो यादव ने साधु को घर से बुलवाया. उसके बाद बहस शुरू हो गयी. जीछो ने साधु को पीटना शुरू कर दिया. उसकी पत्नी प्रेमा ने कुल्हाड़ी से साधु के सिर पर हमला कर दिया. जीछो के बेटे विनय, मनोज व अनुज भी साधु को मारनेवालों में शामिल थे. इस दौरान साधु के बेटे विपिन का भी हाथ तोड़ दिया. साधु यादव (50) के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
दहेज के लिए शिक्षिका को पीट कर मार डाला :
बड़े ने छोटे…
अक्सर आ रहे ऐसे मामले: संपत्ति विवाद में भाई-भाई के खून के प्यासे होने का मामला अक्सर सामने आ रहा है. 23 अक्तूबर को सुलतानगंज के तिलकपुर के रहनेवाले हरिनंदन झा की हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने का आरोप उसके ही बड़े भाई शंकर झा पर लगा. एक अक्तूबर को रजौन के रहने वाले बुजुर्ग गोरख शर्मा (75) इलाज कराने मायागंज पहुंचे थे. रजौन के राजावर के रहने वाले गोरख शर्मा ने बताया कि पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर उससे दस साल छोटा भाई अघनी शर्मा उसे पीटता है.
एक और मामला चार अक्तूबर को मायागंज पहुंचा. नवगछिया के कदवा स्थित पखरावासा का रहनेवाले संजय ने अपने बड़े भाई अवधेश सिंह पर संपत्ति विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया. संजय और उसके साथ आये परिजनों ने बताया कि संपत्ति को लेकर भाई-भाई के बीच विवाद चल रहा है.
जमीन और संपत्ति विवाद में दिया घटना को अंजाम
कहलगांव के सिमरिया निवासी साधु यादव उर्फ सहदेव यादव को उसके बड़े भाई जीछो यादव, पत्नी और बेटों ने मिल कर मार डाला
हबीबपुर के अलीगंज ऊपर गंगटी कुमर टोली निवासी मुकेश साव को उसके छोटे भाई प्रवीण साव ने मारा चाकू
इधर दीवार तोड़ने से मना किया, तो छोटे भाई ने मारा चाकू
जमीन और संपत्ति विवाद में भाई का खून बहाने की दूसरी घटना सोमवार को हबीबपुर के अलीगंज ऊपर गंगटी कुमर टोली में हुई. मुकेश ने बताया कि संपत्ति विवाद में उसके छोटे भाई प्रवीण साव ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. मुकेश के पंजरे और कान के अलावा शरीर के अन्य भाग पर चाकू से हमला किया गया. मुकेश का कहना है कि दोनों भाइयों की जमीन के बीच रास्ता छोड़ा गया था. रास्ते के बाद की अपनी जमीन पर उसने दीवार दी थी, जिसे प्रवीण ने तोड़ दिया. मुकेश ने उसे समझाया और दोबारा दीवार देने लगा. बस इसका पता चलते ही प्रवीण व उसकी पत्नी नीलम आयी और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया.