अमित ऑटोमोबाइल वर्कशॉप व शोरूम का शुभारंभ

मौके पर उपस्थित अतिथि व कर्मी. भागलपुर : भागलपुर समेत पूरे प्रदेश स्तर पर अमित ऑटोमोबाइल के भव्य शोरूम का शुभारंभ गुरुवार काे किया गया. महिंद्रा एंड महिंद्रा के सेल्स व कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट विजय राम नेकरा ने इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सबौर रोड में एवं तिलकामांझी स्थित जेल रोड में वर्कशॉप एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:07 AM

मौके पर उपस्थित अतिथि व कर्मी.

भागलपुर : भागलपुर समेत पूरे प्रदेश स्तर पर अमित ऑटोमोबाइल के भव्य शोरूम का शुभारंभ गुरुवार काे किया गया. महिंद्रा एंड महिंद्रा के सेल्स व कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट विजय राम नेकरा ने इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सबौर रोड में एवं तिलकामांझी स्थित जेल रोड में वर्कशॉप एवं शोरूम का उद्घाटन दीप जला कर किया. उनके साथ इस मौके पर सेल्स के जोनल हेड मनोज कुमार गुप्ता, कस्टमर केयर-इस्ट के जोनल हेड कौशिक मुखोपाध्याय, बिहार-झारखंड के रिजनल सेल्स मैनेजर हिमांशु अग्रवाल, बिहार-झारखंड के रिजनल कस्टमर केयर मैनेजर अजय कुमार राय उपस्थित थे. अमित ऑटोमोबाइल के बिजय कुमार संथालिया एवं महेश संथालिया ने अतिथियों का स्वागत किया. राजेश संथालिया ने बताया कि यह भव्य शोरूम लोगों को एक बार जरूर आकर्षित करेगा.
वर्कशॉप में उच्च तकनीक व एडवांस टूल्स, यंत्र एवं प्रशिक्षित कर्मचारी रखे गये हैं. यहां पर महिंद्रा की पर्सनल एवं काॅमर्शियल छोटी से बड़ी गाड़ियां उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए अभी कमाल, धमाल और मालामाल ऑफर दिये गये हैं. इसमें लोगों को दो करोड़ रुपये तक उपहार मिल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version