छोटे नोट की कमी से सब्जी बाजार का कारोबार आधा घटा
भागलपुर : हरी सब्जियों के भाव में कमी आयी है. इसे भी सब्जी दुकानदार 500 व 1000 रु के नोट पाबंदी का असर बता रहे हैं. साथ ही सब्जी बाजार में 50 फीसदी कारोबार कम हो रहा है. लोगों ने हरी सब्जियों की जगह वैकल्पिक चीजों जैसे सोयाबीन, मसूर का तड़का, पनीर की सब्जी आदि […]
भागलपुर : हरी सब्जियों के भाव में कमी आयी है. इसे भी सब्जी दुकानदार 500 व 1000 रु के नोट पाबंदी का असर बता रहे हैं. साथ ही सब्जी बाजार में 50 फीसदी कारोबार कम हो रहा है. लोगों ने हरी सब्जियों की जगह वैकल्पिक चीजों जैसे सोयाबीन, मसूर का तड़का, पनीर की सब्जी आदि का उपयोग शुरू कर दिया था. सब्जी दुकानदारों ने बताया कि 500-1000 हजार रुपये लेकर लोग हरी सब्जी खरीदने पहुंच रहे थे. ऐसे में अपनी सब्जी को खराब होने से बचाने के लिए भाव घटा कर बेचना शुरू किया. इसके बाद अब लोग छुट्टे पैसे देकर ही सब्जी खरीदने लगे हैं.
सब्जी दुकानदार मुन्ना ने बताया कि लगन का मौसम शुरू होते ही सब्जी का भाव तेज हो जाता था. 500-1000 रुपये बंद होने के कारण ही सभी को हरी सब्जी आसानी से सस्ते में उपलब्ध होने लगा. लेकिन छोटे नोटों की कमी के कारण कारोबार घट गया है.
सब्जी 20 दिन पहले वर्तमान दाम
फूलगोभी 30-40 10 –
20
पत्तागोभी 30 20
बैगन 30 15
भटा 35-40 20-25
बोड़ा 30 20
करेली 50 35-30
टमाटर 40 25-30
धनिया पत्ती 120 40-60
शिमला मिर्च 60 40-50
विंस 80-100 60-50
गलफरी 40 30
परवल सादा 40 30
परवल 30 20
हरी मिर्च 40 25
खीरा 40-20 30-15
जगत जैन ने बैंक को दिये 80 हजार के सौ-सौ के नोट
लोगों के मदद के लिए बड़ा काम जगत जैन ने किया है. बड़ी बाटा के बगल में अपना व्यवसाय करने वाले जगत सिंह जैन नेे पंजाब नेशनल बैंक को 80 हजार के सौ वाले नोट दिये. इस मदद के बाद बैंक के प्रबंधक अपने कर्मियों के साथ उनके दुकान पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी.