बैंकों में खत्म होने को है 2000 के नोट का स्टाॅक

100 के नोट की तरह लोगों को करना पड़ेगा कमी का सामना, 500 के नये नोट नहीं आये अबतक 10 करोड़ रुपये तक 2000 के नये नोट की व्यवस्था में जुटा एसबीआइ भागलपुर : बड़े पुराने नोटों को 100 के नोट बदलने को लेकर इसमें आयी कमी पहले से लोग झेल रहे हैं. उन्हें अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:09 AM

100 के नोट की तरह लोगों को करना पड़ेगा कमी का सामना, 500 के नये नोट नहीं आये अबतक

10 करोड़ रुपये तक 2000 के नये नोट की व्यवस्था में जुटा एसबीआइ
भागलपुर : बड़े पुराने नोटों को 100 के नोट बदलने को लेकर इसमें आयी कमी पहले से लोग झेल रहे हैं. उन्हें अब 2000 के नये नोट की कमी का भी सामना करना पड़ेगा. जबकि 500 के नये नोट अब तक नहीं आये हैं. आरबीआइ से मिले 2000 के नये नोट का स्टॉक खत्म होने के कगार पर है, जिससे बैंकों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है, ताकि स्टॉक पूरी तरह से खत्म न हो. एसबीआइ के पास ज्यादा से ज्यादा शुक्रवार दोपहर तक 2000 के नये नोटों का स्टॉक बचा है. एटीएम का कॉन्फिगरेशन करने के बाद 2000 के नये नोट भरे गये हैं, जिससे इसमें कमी आ गयी है. इससे पहले बैंकिंग शाखाओं द्वारा ग्राहकों को नये नोट उपलब्ध कराये जा रहे थे. उन्होंने बताया कि 2000 के नये नोटों की आरबीआइ से मांग की गयी है.
20 करोड़ रुपये के 2000 के नये नोट आये थे
एसबीआइ के अधिकारी के अनुसार आरबीआइ से 20 करोड़ रुपये तक 2000 के नये नोट आये थे, जिसमें 60 फीसदी नोट बैंकिंग शाखाओं द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया. लगभग 30 फीसदी 2000 के नये नोट एटीएम में भरे गये हैं. बाकी के नोट भी समाप्त होने के कगार पर पहुंच गये हैं. बैंकिंग अधिकारी ने बताया कि बड़े पुराने नोटों को 100, 50, 20, 10 एवं सिक्कों के साथ 2000 के नये नोटों से भी बदले गये हैं. इस वजह से इसमें कमी आ गयी है.
10 करोड़ तक 2000 के नये नोट दो दिन में आने की उम्मीद : बैंकिंग अधिकारी की मानें, तो 10 करोड़ रुपये तक 2000 के नये नोट दूसरे जगहों से मंगाने की व्यवस्था की गयी है. इसे आने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा. इस बीच कोशिश की जा रही है कि जो स्टॉक है, उससे ही धीरे-धीरे काम चलाया जाये.
आरबीआइ से भागलपुर के लिए भेजा 500 के नये नोट अबतक नहीं मिले : बैंक अधिकारी के अनुसार आरबीआइ ने कुछ दिन पूर्व ही भागलपुर के लिए 500 के नये नोट भेज हैं मगर, यहां गुरुवार देर शाम तक भी नहीं पहुंचा है. उम्मीद है कि कभी भी भागलपुर के चेस्ट बैंकिंग को 500 के नये नोट मिल सकते हैं.
500 के नये नोट आने के साथ बैंकों और एटीएम से शुरू हो जायेगा मिलना : 500 के नये नोट आने के साथ बैंकों और एटीएम से मिलना शुरू हो जायेगा. बड़े पुराने नोटों को छोटे नाेटों के साथ-साथ 500 के नये नोट से भी बदले जायेंगे. साथ ही एटीएम में भी इसे भरा जायेगा.
एसबीआइ के एटीएम का कॉन्फिगरेशन कर दिया गया है. इससे 2000 के नये नोट मिलने लगे हैं. 500 के नये नोट भी मिलेंगे. इसके बाद एटीएम में नोटों को लेकर मारामारी नहीं होगी. एटीएम से 100 के नोट वैसे लोगों को मिलेंगे, जो 2000 रुपये से कम निकासी करेंगे. 2000 रुपये से ज्यादा निकासी पर ग्राहकों को 2000, 500 के नये नोट के अलावा 100 के नोट मिलेंगे.
100 के नोट की तरह लोगों को करना पड़ेगा कमी का सामना, 500 के नये नोट नहीं आये अबतक
10 करोड़ रुपये तक 2000 के नये नोट की व्यवस्था में जुटा एसबीआइ
भागलपुर : बड़े पुराने नोटों को 100 के नोट बदलने को लेकर इसमें आयी कमी पहले से लोग झेल रहे हैं. उन्हें अब 2000 के नये नोट की कमी का भी सामना करना पड़ेगा. जबकि 500 के नये नोट अब तक नहीं आये हैं.
आरबीआइ से मिले 2000 के नये नोट का स्टॉक खत्म होने के कगार पर है, जिससे बैंकों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है, ताकि स्टॉक पूरी तरह से खत्म न हो. एसबीआइ के पास ज्यादा से ज्यादा शुक्रवार दोपहर तक 2000 के नये नोटों का स्टॉक बचा है. एटीएम का कॉन्फिगरेशन करने के बाद 2000 के नये नोट भरे गये हैं, जिससे इसमें कमी आ गयी है. इससे पहले बैंकिंग शाखाओं द्वारा ग्राहकों को नये नोट उपलब्ध कराये जा रहे थे. उन्होंने बताया कि 2000 के नये नोटों की आरबीआइ से मांग की गयी है.
20 करोड़ रुपये के 2000 के नये नोट आये थे
एसबीआइ के अधिकारी के अनुसार आरबीआइ से 20 करोड़ रुपये तक 2000 के नये नोट आये थे, जिसमें 60 फीसदी नोट बैंकिंग शाखाओं द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया. लगभग 30 फीसदी 2000 के नये नोट एटीएम में भरे गये हैं. बाकी के नोट भी समाप्त होने के कगार पर पहुंच गये हैं. बैंकिंग अधिकारी ने बताया कि बड़े पुराने नोटों को 100, 50, 20, 10 एवं सिक्कों के साथ 2000 के नये नोटों से भी बदले गये हैं. इस वजह से इसमें कमी आ गयी है.
10 करोड़ तक 2000 के नये नोट दो दिन में आने की उम्मीद : बैंकिंग अधिकारी की मानें, तो 10 करोड़ रुपये तक 2000 के नये नोट दूसरे जगहों से मंगाने की व्यवस्था की गयी है. इसे आने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा. इस बीच कोशिश की जा रही है कि जो स्टॉक है, उससे ही धीरे-धीरे काम चलाया जाये.
आरबीआइ से भागलपुर के लिए भेजा 500 के नये नोट अबतक नहीं मिले : बैंक अधिकारी के अनुसार आरबीआइ ने कुछ दिन पूर्व ही भागलपुर के लिए 500 के नये नोट भेज हैं मगर, यहां गुरुवार देर शाम तक भी नहीं पहुंचा है. उम्मीद है कि कभी भी भागलपुर के चेस्ट बैंकिंग को 500 के नये नोट मिल सकते हैं.
500 के नये नोट आने के साथ बैंकों और एटीएम से शुरू हो जायेगा मिलना : 500 के नये नोट आने के साथ बैंकों और एटीएम से मिलना शुरू हो जायेगा. बड़े पुराने नोटों को छोटे नाेटों के साथ-साथ 500 के नये नोट से भी बदले जायेंगे. साथ ही एटीएम में भी इसे भरा जायेगा. एसबीआइ के एटीएम का कॉन्फिगरेशन कर दिया गया है. इससे 2000 के नये नोट मिलने लगे हैं. 500 के नये नोट भी मिलेंगे. इसके बाद एटीएम में नोटों को लेकर मारामारी नहीं होगी. एटीएम से 100 के नोट वैसे लोगों को मिलेंगे, जो 2000 रुपये से कम निकासी करेंगे. 2000 रुपये से ज्यादा निकासी पर ग्राहकों को 2000, 500 के नये नोट के अलावा 100 के नोट मिलेंगे.
2000 के नये नोट से बढ़ी परेशानी
2000 रुपये के नये नोट आने के बाद भी समस्या खत्म नहीं हो रही है. लोग जब 2000 रुपये का नोट लेकर मार्केट में जा रहे हैं तो वहां इसको लेने से इनकार किया जा रहा है, क्योंकि दुकानदारों के पास इतने छुट्टे रुपये हैं ही नहीं. पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने जब 2000 रुपये का नोट देकर 800 या 1000 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कह रहा है, तो पेट्रोल पंप वाले मना कर रहे हैं. उनके पास चेंज ही नहीं है. 500 के नये नोट नहीं आने से पेट्रोल पंप वाले नोट चेंज करने में खुद को असमर्थ बताते हैं. इस कारण लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा रहा है. इधर, 100 रुपये के ज्यादा नोट लोगों के पास है नहीं, जिसके चलते ये दिक्कतें आ रही है.
पैसे निकालने के लिए एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइन.

Next Article

Exit mobile version