बैंकों में दिखी कम भीड़
सबौर : बैंकों में गुरुवार को कम भीड़ दिखी. लोग बैंक पहुंचे लेकिन आपाधापी की स्थिति नहीं रही. सबौर में आधा दर्जन से ज्यादा विभिन्न बैंक की शाखाएं हैं जहां काफी भीड़ जुट रही थी. हालांकि बाजार में काफी मंदी दिखी. पांच सौ और हजार के नोट भी अब बाजार में कम दिख रहे हैं. […]
सबौर : बैंकों में गुरुवार को कम भीड़ दिखी. लोग बैंक पहुंचे लेकिन आपाधापी की स्थिति नहीं रही. सबौर में आधा दर्जन से ज्यादा विभिन्न बैंक की शाखाएं हैं जहां काफी भीड़ जुट रही थी. हालांकि बाजार में काफी मंदी दिखी. पांच सौ और हजार के नोट भी अब बाजार में कम दिख रहे हैं. साथ ही पेट्रोल पंप आदि पर भी बड़े नोट और दिनों की अपेक्षा कम आये.