एक सप्ताह में बन जायेगा जन्म प्रमाणपत्र

भागलपुर : स्कूलों में एडिमशन का समय आ गया है. इसके लिए बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र की आश्यकता होती है. जन्म प्रमाणपत्र के बनने को लेकर पिछलेे एक सप्ताह से निगम के कार्यालय में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है. यह भीड़ दिसंबर में और अधिक हो जायेगी. अभी 20 से 30 आवेदन प्रतिदिन आते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:13 AM

भागलपुर : स्कूलों में एडिमशन का समय आ गया है. इसके लिए बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र की आश्यकता होती है. जन्म प्रमाणपत्र के बनने को लेकर पिछलेे एक सप्ताह से निगम के कार्यालय में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है. यह भीड़ दिसंबर में और अधिक हो जायेगी. अभी 20 से 30 आवेदन प्रतिदिन आते हैं. इसकी संख्या दिसंबर में अधिक होगी. पिछले साल अधिक भीड़ होने और प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण कई का एडमिशन नहीं हो पाया था. इसीलिए अभी से लोग जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में जुटे हैं.

एक सप्ताह में बन कर तैयार हो जायेगा प्रमाणपत्र : हर साल नवंबर से प्रमाणपत्र बनाने के लिए निगम के जन्म प्रमाणपत्र शाखा में आवेदकों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन इस बार आवेदन के लिए के लिए कोई मारामारी नहीं है. आवेदन देने के एक सप्ताह में जन्म प्रमाणपत्र बन कर तैयार हो जायेगा. खुद नगर आयुक्त इस पर नजर
जन्म प्रमाणपत्र बनाने को लेकर इस शाखा को दिशा निर्देश दिया गया है. प्रमाणपत्र समय और सरलता से मिले इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
अविनाश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
आवेदन के लिए शपथ पत्र देना है अनिवार्य
जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए शपथ पत्र अनिवार्य है. नगर आयुक्त के नाम दिये आवेदन में जिस बच्चे का प्रमाणपत्र बन रहा है उसका नाम, माता-पिता का नाम, जन्म स्थान और पता का देना अनिवार्य है. जिस दिन आवेदन और शपथ पत्र निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में जमा किया जायेगा, उसके सातवें दिन निगम द्वारा प्रमाणपत्र बना दिया जायेगा.
21 दिन के बच्चेे का बनेगा नि:शुल्क जन्म प्रमाणपत्र
प्रमाण पत्र में निगम के भी कुछ नियम हैं. एक सप्ताह से 21 दिन के बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाना है तो उसमें एक भी रुपये नहीं लगेंगे. एक माह से एक साल के बच्चों का प्रमाणपत्र बनाने में आवेदन और शपथ पत्र के साथ पांच रुपया शुल्क लगेगा. वहीं एक साल से अधिक उम्र के लिए आवेदन और शपथ पत्र के साथ दस रुपये शुल्क लगेगा.

Next Article

Exit mobile version