26 मतदान केंद्रों पर सीनेट चुनाव आज

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि के 26 मतदान केंद्रों पर शनिवार को सीनेट का चुनाव होगा. मतदान केंद्रों के लिए 52 मतदानकर्मी शुक्रवार को प्रस्थान कर गये. 15 पदों के चुनाव के लिए अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के शिक्षक वोट डालेंगे. अलग-अलग वर्ग में 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं. मतदान सुबह 11 से शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:27 AM
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि के 26 मतदान केंद्रों पर शनिवार को सीनेट का चुनाव होगा. मतदान केंद्रों के लिए 52 मतदानकर्मी शुक्रवार को प्रस्थान कर गये. 15 पदों के चुनाव के लिए अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के शिक्षक वोट डालेंगे. अलग-अलग वर्ग में 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं. मतदान सुबह 11 से शाम चार बजे तक होगा. मत पत्राें की गिनती व परिणामों की घोषणा 25 नवंबर को की जायेगी. पीजी स्तर पर सात, अंगीभूत कॉलेज स्तर पर 17 व संबद्ध कॉलेज स्तर पर 06 परचा शिक्षक उम्मीदवारों ने भरा है.

अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों के बीच कड़ा मुकाबला है. पूर्व के चुनाव में बूथ कब्जा को ध्यान में रखते हुए शेखपुरा के आरडी कॉलेज को अतिसंवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है. यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. इसके अलावा कोसी क्षेत्र, लखीसराय आदि क्षेत्रों के कॉलेजों में बनाये गये बूथों पर भी विशेष व्यवस्था की गयी है.

778 वोटर डालेंगे वोट
सीनेट चुनाव में मतदाताओं की संख्या 778 है. पीजी स्तर पर 101, अंगीभूत कॉलेजों के 519 व संबद्ध कॉलेजों के 158 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव प्रभारी डॉ संजय कुमार को बनाया गया है.
सभी अंगीभूत कॉलेज में बूथ
ग्रुप ए पीजी स्तर के चुनाव के लिए पीजी दिनकर भवन में बनाये गये बूथ पर मत डाले जायेंगे. ग्रुप बी स्नातक स्तर पर चुनाव के लिए सभी अंगीभूत कॉलेज को बूथ बनाया गया है. ग्रुप सी संबद्ध कॉलेज स्तर पर होनेवाले चुनाव के लिए 13 संबद्ध कॉलेजों में मतदान होगा.

Next Article

Exit mobile version