संत जोसफ स्कूल प्रबंधन पर प्राथमिकी

छात्र की मौत का मामला कहलगांव : एनटीपीसी स्थित संत जोसफ स्कूल दीप्तिनगर के 12वीं कक्षा के छात्र अभिषेक खान की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एनटीपीसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत छात्र के पिता उज्ज्वल खान के आवेदन पर केस दर्ज हुआ है. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:56 AM

छात्र की मौत का मामला

कहलगांव : एनटीपीसी स्थित संत जोसफ स्कूल दीप्तिनगर के 12वीं कक्षा के छात्र अभिषेक खान की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एनटीपीसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत छात्र के पिता उज्ज्वल खान के आवेदन पर केस दर्ज हुआ है. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी.
अभिषेक का किया अंतिम संस्कार : शुक्रवार की रात पोस्टमार्टम के बाद अभिषेक का शव आ गय था. सुबह उसके मामा, मामी और नानी भी पहुंचे. दोपहर बाद कहलगांव घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उसके पिता उज्ज्वल खान ने दी. मुखाग्नि देते ही वह फफक पड़े. जो बेटा उन्हें मुखाग्नि देता, आज उसकी ही अरथी उठा कर श्मशान ला कर मुखाग्नि देनी पड़ी.
बदहवाश हो गयी है मां : उज्ज्वल खान के क्वार्टर में मातम छाया हुआ है. मां मौसमी खान बार–बार पछाड़ खाकर गिर जा रही है. जब भी कोई दरवाजे पर पहुंचता है, उन्हें लगता है कि अभिषेक आ गया. वह बदहवाह हालत में दरवाजे की तरफ दौड़ पड़ती है. वहां अपने बेटे को न पाकर गिर पड़ती है. बहन टीना की भी यही स्थिति है. उसकी नजर भी अपने भैया को तलाश रही है. आसपास के क्वार्टर की महिलाएं अभिषेक के परिवार को संभालने में लगी हुई हैं. इधर अभिषेक की मौत पर शोक में शनिवार को संत जोसफ स्कूल बंद रखा गया.
गुस्साये परिजन उपप्राचार्य से भिड़े : अभिषेक की मौत से गुस्साये उसके मामा और कुछ लोगों ने विद्यालय जाकर वहां मौजूद उपप्राचार्य सिस्टर वीणा के साथ बदसलूकी और हाथापाई की. कुछ शिक्षकों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया. अभिषेक की मौत के शोक में शनिवार को विद्यालय बंद रखा गया था, लेकिन कार्यालय खुला था.

Next Article

Exit mobile version