10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के कुल 105 मंदिरों की सुरक्षा को बनेगी योजना

भागलपुर : गृह विभाग ने जिले में राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से संबंधित कुल 105 मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनायेगी. इसके लिए विभाग ने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे सहित पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र भेजा है. विभाग ने सभी से तत्काल मंदिरों में रखी मूर्तियों की चोरी रोकने और त्योहार के दौरान विशेष […]

भागलपुर : गृह विभाग ने जिले में राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से संबंधित कुल 105 मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनायेगी. इसके लिए विभाग ने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे सहित पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र भेजा है. विभाग ने सभी से तत्काल मंदिरों में रखी मूर्तियों की चोरी रोकने और त्योहार के दौरान विशेष नजर रखने के लिए कहा है. इसको लेकर जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर बैठक होगी और मंदिरों की वरीयता तय की जायेगी. इसमें उन मंदिरों में पहरे पर तैनात और मंदिरों में होनेवाले आयोजन के दौरान पुलिस कर्मियों की संख्या तय की जायेगी. विभाग ने पहले चरण में न्यास पर्षद से संबंधित मंदिर और दूसरे चरण में अन्य छोटे मंदिरों का भी सर्वे करने के निर्देश दिये हैं.

मंदिर परिसर की नहीं, मंदिर की चहारदीवारी : बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के प्रशासक संजय कुमार ने गृह विभाग(विशेष शाखा) के अवर सचिव को मंदिरों की चहारदीवारी करने का पत्र भेजा था. इसमें जिले के सभी संबंधित मंदिरों की ही चहारदीवारी करने के लिए कहा था, उनके परिसर की नहीं. पर्षद ने चहारदीवारी होने से मंदिर के अंदर अनैतिक कार्य को लेकर प्रवेश करना मुश्किल हो जायेगा.
आये दिन हो रही चोरी के कारण पत्र पर गंभीरता जरूरी : जिले में कई मंदिरों की सुरक्षा तत्काल आवश्यक है, क्योंकि वहां पर रखी हुई मूर्तियां मूल्यवान हैं. साथ ही वहां पर चढ़ावे से आय अधिक हैं. इन मंदिरों में सुरक्षा के अभाव के कारण वहां पर आपराधियों की नजर रहती है. इस कारण उन जगहों पर या तो मूर्ति की चोरी हो जाती है या फिर दानपत्र से रुपये गायब हो जाते हैं. जगदीशपुर के ठाकुरबाड़ी में अष्टधातु की करोड़ की कीमती मूर्ति गायब कर दी गयी. इससे पहले मारवाड़ी टोला लेन के ब्राह्मण भवन मंडल में अन्नपूर्णा मंदिर में चोरों ने भगवान की मूर्ति से आभूषण गायब कर लिये थे.
गृह विभाग ने प्रशासन व पुलिस को भेजा पत्र
पहले चरण में न्यास से संबंधित मंदिर होंगे शामिल
विभाग ने अन्य छोटे मंदिरों की भी सूची बनाने के दिये निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें