24 घंटे जांच कल से मायागंज. इमरजेंसी के मरीजों को सुविधा

लगेगी सीबीसी मशीन व सेमी आॅटो एनलाइजर भागलपुर : इमरजेंसी में भरती होनेवाले मरीजों की पैथोलॉजी जांच संबंधी दिक्कतें दूर होनेवाली है. इमरजेंसी में आॅटो एनलाइजर मशीन व सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंटर मशीन) लग गयी है. केमिकल भी आ चुका है. सोमवार से इन दोनों मशीन से जांच व्यवस्था शुरू हो जायेगी. इस व्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 5:01 AM

लगेगी सीबीसी मशीन व सेमी आॅटो एनलाइजर

भागलपुर : इमरजेंसी में भरती होनेवाले मरीजों की पैथोलॉजी जांच संबंधी दिक्कतें दूर होनेवाली है. इमरजेंसी में आॅटो एनलाइजर मशीन व सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंटर मशीन) लग गयी है. केमिकल भी आ चुका है. सोमवार से इन दोनों मशीन से जांच व्यवस्था शुरू हो जायेगी. इस व्यवस्था के शुरू होने से इमरजेंसी में किसी भी वक्त भरती होनेवाले मरीजों की दिन-रात पैथोलॉजी जांच की जा सकेगी.
ये जांच हो सकती है
सीबीसी मशीन के जरिये आरबीसी, डब्ल्यूबीसी, हीमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, प्लेटलेट्स जबकि सेमी आॅटो एनलाइजर मशीन से लीवर, किडनी, सीरम क्रिएटनिन, कोलेस्ट्राल व ब्लड यूरिया की जांच हो सकेगी. ये जांच दुर्घटना में घायल मरीज, डेंगू मरीज, लीवर, किडनी व दिल के बीमारों के लिए जरूरी होती है.

Next Article

Exit mobile version