शैलबाग में काव्य गोष्ठी आयोजित

भागलपुर : शैलबाग कॉलोनी में डॉ विद्या रानी के आवास पर रविवार को काव्य गोष्ठी हुई. इसमें डॉ रानी ने नोटबंदी के हंगामे में उलझा तंत्र, काले धन वाले हुए अब तंग कविता पढ़ी. उनके अलावा महेंद्र प्रसाद निशाकर, कपिलदेव कृपाला, शायर शाद, प्रीतम शर्मा, वैद्यनाथ अंग, जयंत जलद, ब्रजभूषण शर्मा गगन, दिनेश तपन, जगदीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:48 AM

भागलपुर : शैलबाग कॉलोनी में डॉ विद्या रानी के आवास पर रविवार को काव्य गोष्ठी हुई. इसमें डॉ रानी ने नोटबंदी के हंगामे में उलझा तंत्र, काले धन वाले हुए अब तंग कविता पढ़ी. उनके अलावा महेंद्र प्रसाद निशाकर, कपिलदेव कृपाला, शायर शाद, प्रीतम शर्मा, वैद्यनाथ अंग, जयंत जलद, ब्रजभूषण शर्मा गगन, दिनेश तपन, जगदीश यादव, गणेश गणपति, अमरेंद्र दत्तात्रेय ने भी काव्य पाठ किया. इस मौके पर आमोद कुमार मिश्र, संदीप कुमार वक्रनाम, तारिणी प्रसाद साह, राजेश कुमार, रेणु ठाकुर, जावेद अख्तर, गोपाल चंद्र सुमन, अजय शंकर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version