चमका म्यूजियम, पाथवे का रंग-रोगन शुरू

तीन हेलीपैड की ढ़लाई पूर्ण, मंच का काम अभी शुरू नहीं कहलगांव : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विक्रमशिला दर्शन के अब शेष पांच दिन ही बचे हैं. खुदाई स्थल व इसके आसपास लगातार 24 घंटे कार्यों ने अब गति पकड़ ली है. सोमवार को कुल पांच हेलीपैड में तीन की ढ़लाई हो चुकी है. हेलीपैड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:28 AM

तीन हेलीपैड की ढ़लाई पूर्ण, मंच का काम अभी शुरू नहीं

कहलगांव : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विक्रमशिला दर्शन के अब शेष पांच दिन ही बचे हैं. खुदाई स्थल व इसके आसपास लगातार 24 घंटे कार्यों ने अब गति पकड़ ली है. सोमवार को कुल पांच हेलीपैड में तीन की ढ़लाई हो चुकी है. हेलीपैड की सुरक्षा के लिए बल्ला से घेराबंदी का काम लगभग आधा समाप्त हो चुका है. कुल 230 मीटर लंबा व साढ़े तीन मीटर चौड़े पाथवे के ढ़लाई का काम होने के बाद रंग रोगन व किनारे की ईंट बंधाई का काम हो रहा है. वहीँ रैंप निर्माण में अभी लोहे के ग्रिल को लगाने काम युद्ध स्टार पर जारी है. कामगारों ने 24 नवंबर को रैंप भी तैयार हो जाने की उम्मीद जतायी है.
एनएच मरम्मत के कार्यों काे सोमवार को पुनः दूसरी बार एनएच के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र भगत ने निरीक्षण किया. कहलगांव के समीप अनादीपुर गांव से बाबा बटेश्वर स्थान होते खुदाई स्थल तक जाने वाली सड़क का काम सोमवार को मेटल संग मोरंग बिछाने सहित रोलिंग तक ही हो पाया है. कुल सात किमी सड़क पर हो रहे कार्य में लगे एक मात्र जेसीबी से काम को निबटाया जा रहा था. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विक्रमशिला दर्शन कार्यक्रम के अगुआ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के छोटे भाई संतोष दुबे अपने सहयोगियों के साथ सोमवार से मोरचा संभाल लिये हैं. खुदाई स्थल में बन रहे रैंप, हेलीपैड, पाथवे, सभा स्थल में चल रहे निर्माण कार्यों में लगे लोगों का उन्होंने घूम-घूम कर उत्साह बढ़ाया. समय पर कार्यों को सफलीभूत करने के लिए कामगारों को हर सहयोग करने की बात कही.
23 को गंगा महाआरती, 26 को घर-घर दीवाली : संतोष दुबे ने कहा कि राष्ट्रपति महोदय आस-पास के कई सुरक्षित जगहों को छोड़ कर प्रभु राम के गुरु वशिष्ठ मुनि की तप-जप स्थली, कहोल ऋषि तथा अष्टावक्र की कर्मभूमि सहित तपोभूमि व तापभूमि कहलगांव में रात्रि विश्राम कर रहे हैं. यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है. सो रात्रि विश्राम की रात को यादगार बनाने के लिए ही कहलगांव से सटे पांच किमी के शहरी व ग्रामीण इलाके स्थित घरों में दीपों की ज्योत यानी दीवाली मनाने का आह्वान किये हैं. 23 नवंबर को कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित राज घाट में गंगा महाआरती होगी. गंगा महाआरती में हजारों लोग शिरकत करेंगे. इस कार्य में पूर्व विधायक अमन पासवान, पूर्व प्रत्याशी नीरज मंडल, मुखिया त्रिभुवन शेखर झा, मुखिया ललीता देवी, विंदेश्वरी दुबे, जितेंद्र साह, अन्नु साह, शिवकुबेर सिंह, मिथिलेश झा, संतोष गुप्ता, दिलीप मंडल, भरत रुंगटा, अमित कुमार सिंह, रणधीर चौधरी सहित गांधी युवा मंच के मनोज यादव व कहलगांव विधिज्ञ संघ के प्रेम शंकर सिंह अपने सहयोगियों के संग सहयोग करेंगे.
ढोलबज्जा प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रपति के विक्रमशिला आगमन को लेकर बाबा बिशु राउत पुल के एप्रोज पथ जो रेलवे ढाला समीप से प्रताप नगर कदवा तक जो सिर्फ डीबीएम करके छोडा गया था, उसे अब फिर से बीसी बीटमिन कंक्रीट करके 40 एमएम मोटा कर सड़क की मरम्मत करने का काम, कल से वन वे करके चालू कर दिया जायेगा. आज मजदूरों द्वारा सड़कों की सफाई का काम किया गया. उक्त जानकारी कंपनी के सुपरवाइजर मिथिलेश झा, कुमार गौरव व सहयोगी कार्यकर्ता पवन सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version