कालाधन अर्थव्यवस्था के लिए कैंसर

भागलपुर : टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से वेराइटी चौक स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में 500-1000 के नोट बंदी पर परिचर्चा हुई. व्यापारियों ने सरकार के इस कदम की काफी सराहना की और कहा कि वर्तमान में थोड़ी कठिनाई हो रही है,प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:31 AM

भागलपुर : टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से वेराइटी चौक स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में 500-1000 के नोट बंदी पर परिचर्चा हुई. व्यापारियों ने सरकार के इस कदम की काफी सराहना की और कहा कि वर्तमान में थोड़ी कठिनाई हो रही है,

लेकिन सरकार के इस निर्णय का आगे लाभ मिलेगा.
लोन सस्ता होगा एवं व्यापार बढ़ेगा. सभा की अध्यक्षता प्रो आरडी शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि कालाधन देश की अर्थव्यवस्था के लिए कैंसर जैसा है. इसलिए इसे प्रचलन से बाहर करना अत्यंत जरूरी था.
डीएसडब्ल्यू प्रो उपेंद्र साह, चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, डॉ पवन पोद्दार, रामगोपाल पोद्दार, लक्ष्मीनारायण डोकानिया ने बताया कि नोट बंदी से घूसखोरी में कमी आयेगी. इसी दौरान इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर संवेदना प्रकट की गयी. इसमें मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. सभा का संचालन सुनील जैन ने किया. इस मौके पर जगत सिंह, संजय सिंहानिया, शिव कुमार साह, विजय कालिका, गोपाल जैन, विष्णु शर्मा, संजय गंगवाल आदि उपस्थित थे.
टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से केंद्र सरकार के 500-1000 रुपये के नोट बंदी पर परिचर्चा

Next Article

Exit mobile version