भीड़ सिर्फ एटीएम और जरूरत की दुकानों पर

भागलपुर : नोटबंदी का असर बाजार पर अभी भी हावी है. भीड़ तो दो जगह पर दिख रही है. पहला एटीएम और बैंकाें पर, दूसरा रोजमर्रा की दुकानों पर. साेमवार को शहर का मेन बाजार वेरायटी चौक से लेकर खलीफाबाग चाैक बाजार का जायजा सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे लिया गया. बैंकों के बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:33 AM

भागलपुर : नोटबंदी का असर बाजार पर अभी भी हावी है. भीड़ तो दो जगह पर दिख रही है. पहला एटीएम और बैंकाें पर, दूसरा रोजमर्रा की दुकानों पर. साेमवार को शहर का मेन बाजार वेरायटी चौक से लेकर खलीफाबाग चाैक बाजार का जायजा सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे लिया गया.

बैंकों के बाहर नोट बदलवाने और रुपये जमा करने वालों की कतार थी तो एटीएम पर रुपये निकालने वालों की लाइन दिख रही थी. टेस्ट एवं खाद्य पदार्थ(विशेषकर किराना स्टोर) पर लोगों की भीड़ दिखी. बाकी भीड़ अगर कहीं दिखी तो सड़क पर. वेरायटी चाैक के पास पराठा गली में चावल की खरीदारी करने वालों की भीड़ रही. वहीं बगल में फूल मंडी की गली सूनी थी. वेरायटी चाैक से खलीफाबाग रोड पर जाम दिखा लेकिन कपड़े एवं सोने की दुकानें सूनी रही.

Next Article

Exit mobile version