कई पार्षद की पत्नी उतरेगी चुनाव मैदान में, तैयारी शुरू
नगर निगम चुनाव में आरक्षण को देखते हुए पार्षद बना रहे रणनीति भागलपुर : नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. वार्डों का आरक्षण रोस्टर बदलने से दावेदारों का समीकरण गड़बड़ा गया है. महिला आरक्षित वार्ड में अब वार्ड पार्षद अपनी पत्नी को प्रत्याशी बनाने की जुगत भिड़ा रहे हैं न गर निगम […]
नगर निगम चुनाव में आरक्षण को देखते हुए पार्षद बना रहे रणनीति
भागलपुर : नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. वार्डों का आरक्षण रोस्टर बदलने से दावेदारों का समीकरण गड़बड़ा गया है. महिला आरक्षित वार्ड में अब वार्ड पार्षद अपनी पत्नी को प्रत्याशी बनाने की जुगत भिड़ा रहे हैं
न गर निगम चुनाव में 51 वार्डों पर आरक्षण को लेकर पार्षदों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. हालांकि सभी पार्षदों की निगाहें अभी नगर विकास विभाग की ओर है. विभाग के द्वारा किसी भी दिन वार्ड के आरक्षण रोस्टर की घोषणा हो सकती है. विभाग की घोषणा के बाद स्थिति अपने आप साफ हो जायेगी.
कई वार्ड महिला के आरक्षित हो सकता है. इसे देखते हुए कई पार्षदों ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. कई पार्षदों ने तो अपने वार्ड के लोगों के साथ बैठक कर अपने पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में जानकारी भी देना शुरू कर दिया है. कई धुरंधर एक वार्ड से अपनी पत्नी और दूसरे वार्ड से खुद भी लड़ने का मन बना रहे हैं.
डिप्टी मेयर लड़ेगी मेयर के वार्ड से !
वहीं डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के वार्ड 16 के महिला अति पिछड़ा महिला वार्ड होने की चर्चा को लेकर डिप्टी मेयर भी सशंकित हैं. अगर ऐसा हुआ तो कयास लगाया जा रहा है कि वह इस वार्ड को छोड़ कर मेयर दीपक भुवानियां के वार्ड 19 से लड़ सकती हैं.
मेयर सीट अति पिछड़ा हुआ तो कई के सपने टूट जायेंगे : वहीं भागलपुर मेयर सीट अतिपिछड़ा हुआ तो कई के सपने टूट जायेंगे. सूत्रों की माने तो दीपक भुवानियां ने भी दूसरी बार मेयर का चुनाव लड़ने का मन बनाया था. लेकिन अब घोषणा के बाद ही आगे की रणनीति तय होगी.