डेंगू से एक और मरीज की मौत

भागलपुर : डेंगू के बेहतर इलाज को लेकर किये जा रहे बड़े-बड़े दावे के बीच एक और डेंगू के मरीज की मौत हो गयी. शाहजंगी निवासी मो एकराम के 30 वर्षीय पुत्र मो शाहिद की नाथनगर क्षेत्र में 49 दिन पहले शादी हुई थी. बीते दिन उसकी तबीयत खराब हुई तो उसका रैपिड टेस्ट कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:37 AM

भागलपुर : डेंगू के बेहतर इलाज को लेकर किये जा रहे बड़े-बड़े दावे के बीच एक और डेंगू के मरीज की मौत हो गयी. शाहजंगी निवासी मो एकराम के 30 वर्षीय पुत्र मो शाहिद की नाथनगर क्षेत्र में 49 दिन पहले शादी हुई थी. बीते दिन उसकी तबीयत खराब हुई तो उसका रैपिड टेस्ट कराया गया. टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाया गया. इसी आधार पर बीते बुधवार (16 नवंबर) को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के ट्रामा वार्ड में बने डेंगू वार्ड में भरती कराया गया.

परिजनों की माने तो यहां पर शाहिद के इलाज में घोर लापरवाही बरती गयी. तीन दिन में एलिजा टेस्ट देने की बात की गयी थी. लेकिन रविवार तक एलिजा टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आयी थी. शाहिद की तबीयत बिगड़ी तो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करा कर ग्लोबल हॉस्पिटल में रविवार को दोपहर 12 बजे भरती कराया गया. वहां सोमवार की भोर तीन बजे उसकी मौत हो गयी.

मरीज को जब लाया गया था, उसी वक्त उसकी बहुत ज्यादा हालत खराब थी. उसे मल्टीपल प्राॅब्लम था. परिजनों के आग्रह पर शाहिद को भरती कर उसका इलाज कराया गया. बहुत प्रयास के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका.
रवि रंजन मिश्रा, मार्केटिंग

Next Article

Exit mobile version