एसएम कॉलेज की छात्रा अगवा

अपराध. केमिस्ट्री ऑनर्स पार्ट टू की छात्रा राजश्री 14 को निकली थी लॉज से एसएम कॉलेज रोड स्थित एक हॉस्टल में रहती थी छात्रा मुंगेर बरियारपुर रतनपुर की रहनेवाली है राजश्री छात्रा के पिता ने आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया है भागलपुर : एसएम कॉलेज की केमिस्ट्री ऑनर्स पार्ट टू की छात्रा राजश्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 6:40 AM

अपराध. केमिस्ट्री ऑनर्स पार्ट टू की छात्रा राजश्री 14 को निकली थी लॉज से

एसएम कॉलेज रोड स्थित एक हॉस्टल में रहती थी छात्रा
मुंगेर बरियारपुर रतनपुर की रहनेवाली है राजश्री
छात्रा के पिता ने आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया है
भागलपुर : एसएम कॉलेज की केमिस्ट्री ऑनर्स पार्ट टू की छात्रा राजश्री का अपहरण कर लिया गया है. राजश्री एसएम कॉलेज रोड स्थित एक हॉस्टल में रहती थी. छात्रा मुंगेर के बरियारपुर रतनपुर की रहने वाली है. छात्रा के पिता पहले बरारी थाना गये. वहां उन्हें बताया गया कि जहां से छात्रा लापता हुई है वह आदमपुर थाना क्षेत्र में है. उसके बाद छात्रा के पिता ने आदमपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. छात्रा के पिता ने कहा है कि वह 14 नवंबर से लापता है.
16 को छात्रा की सहेली ने कॉल किया तो पता चला मामला
छात्रा के पिता का कहना है कि वह छठ बाद नौ नवंबर को घर से वापस भागलपुर आयी थी. लॉज संचालक को देने के लिए उसे 2500 का चेंज भी दिया गया था. छात्रा के पिता का कहना है कि 11 नवंबर को उससे बात हुई, तबतक सब ठीक था. 16 को राजश्री की सहेली का उसके भाई के नंबर पर कॉल आया और उसने राजश्री के बारे में पूछा कि वह कहां है. उसने राजश्री से प्रैक्टिकल की कॉपी लेने की बात कही. उसके अगले दिन 17 को राजश्री के परिजन लॉज पहुंचे तो पता चला कि वह 14 को लॉज से निकली है. उसने घर जाने की बात कही थी. उसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है. इस मामले में लॉज संचालक से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. छात्रा के लापता होने की सूचना लॉज संचालक द्वारा उसके परिजनों को नहीं दिये जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं.
मामला कहीं प्रेम प्रसंग का तो नहीं
प्रेम प्रसंग के बिंदु पर भी जांच की जा रही है. पता किया जा रहा है कि उसका पहले से किसी लड़के से संबंध तो नहीं था.

Next Article

Exit mobile version