यहां से राजद का होगा युवा प्रत्याशी

भागलपुर: वर्तमान सरकार केवल घोषणाओं की सरकार है. घोषणा करके भूल जाना उनकी नियति में शामिल है. ऐसी सरकार को वाक आउट करने से ही जनता का भला हो सकती है. उक्त बातें खगड़िया के पूर्व सांसद डा रवींद्र कुमार राणा ने गुरुवार को स्थानीय होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 10:00 AM

भागलपुर: वर्तमान सरकार केवल घोषणाओं की सरकार है. घोषणा करके भूल जाना उनकी नियति में शामिल है. ऐसी सरकार को वाक आउट करने से ही जनता का भला हो सकती है. उक्त बातें खगड़िया के पूर्व सांसद डा रवींद्र कुमार राणा ने गुरुवार को स्थानीय होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि जाति गत जनगणना में घोर अनियमितता हुई है. धान का क्रय का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. राशन कूपन योजना में लूट मची है. इंदिरा आवास में घोर अनियमितता बरती गयी है. प्रखंडों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. शिक्षक बहाली में धांधली हो रही है. कबीर अंत्येष्टि का पैसा मृतकों के परिजन को नहीं मिलता है. प्रत्येक दिन भागलपुर जिले में हत्या का दौर जारी है.

एक भी केस का सही अनुसंधान नहीं हो पाया है. उन्होंने सांसद शाहनवाज हुसैन को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता के सवाल पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं. शहर में रोड की स्थिति बद से बदतर है. जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर को उपराजधानी बनाने के वादे हवा-हवाई होकर रह गये. क्षेत्रीय सांसद व विधायक जनता को गुमराह कर रहे हंै. साढ़े सात साल में विकास तो नहीं कर सके, इसके विपरीत विकास के नाम पर गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए राजद का प्रत्याशी युवा होगा. मौके पर राजद के गौतम बनर्जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version