शॉपिंग फेस्टिवल के लकी ड्रॉ विजेताओं को मिला पुरस्कार
विजेताओं ने प्रभात खबर की प्रशंसा की, दिया धन्यवाद भागलपुर : त्योहारी मौसम दुर्गापूजा से लेकर दीपावली तक आयोजित प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों में विकली लकी ड्रॉ में चार प्रतिभागी विजेता बने. इनमें बुधवार को तीन विजेता प्रतिभागियों को प्रभात खबर के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया. सभी को पुरस्कार स्वरूप चांदी […]
विजेताओं ने प्रभात खबर की प्रशंसा की, दिया धन्यवाद
भागलपुर : त्योहारी मौसम दुर्गापूजा से लेकर दीपावली तक आयोजित प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों में विकली लकी ड्रॉ में चार प्रतिभागी विजेता बने. इनमें बुधवार को तीन विजेता प्रतिभागियों को प्रभात खबर के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया. सभी को पुरस्कार स्वरूप चांदी का सिक्का मिला.
पुरस्कार पाने वाले विजेताओं में मैत्री कंस्ट्रक्शन एंड प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, शुभम इंटरप्राइजेज एवं स्मार्ट सर्च इंटरप्राइजेज शामिल हैं. मैत्री कंस्ट्रक्शन के निदेशक उदय कुमार पांडेय बताते हैं कि इस तरह के आयोजन से ग्राहक के साथ-साथ कारोबारियों को भी त्योहारी मौसम में कारोबार को प्रमोट करने में लाभ मिलता है. प्रभात खबर की अच्छी पहल है. शुभम इंटरप्राइजेज के संचालक संजय साह ने कहा कि फेस्टिवल के बहाने प्रचार-प्रसार होता है.
इससे प्रभावित हाेकर नये ग्राहक भी जुड़ते हैं. यह प्रोत्साहन का जरिया है. स्मार्ट सर्च इंटरप्राइजेज के संचालक उदित कुमार बताते हैं, वे केनस्टार कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़ कर कारोबार का नया अनुभव मिला. इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए. सभी विजेताओं ने प्रभात खबर को एक स्वर में धन्यवाद दिया.
विजेता ग्राहकों को पुरस्कृत करते प्रभात खबर के पदाधिकारी.