25 से हटेगा अतिक्रमण तैयारी. प्रशासन व पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गठित

अभियान से पहले कब्जेधारी को सड़क से हटने का मौका भी दिया जायेगा और उनके लिए मुनादी भी करायी जायेगी. भागलपुर : शहरी क्षेत्र में सड़कों पर से कब्जे हटाने का अभियान एक बार फिर चलेगा. प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम 25 नवंबर के बाद अभियान शुरू करेगी. अभियान के लिए तीन अलग-अलग टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 5:45 AM

अभियान से पहले कब्जेधारी को सड़क से हटने का मौका भी दिया जायेगा और उनके लिए मुनादी भी करायी जायेगी.

भागलपुर : शहरी क्षेत्र में सड़कों पर से कब्जे हटाने का अभियान एक बार फिर चलेगा. प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम 25 नवंबर के बाद अभियान शुरू करेगी. अभियान के लिए तीन अलग-अलग टीम का गठन हो गया है. अभियान से पहले कब्जेधारी को सड़क से हटने का मौका भी दिया जायेगा और उनके लिए मुनादी भी करायी जायेगी. सड़क पर दुकानदारी करनेवालों को तत्काल बाजार समिति के अधीन बागबाड़ी व मुंदीचक में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए जगह की पेशकश दी जायेगी.
किसी भी कीमत में सड़क पर कब्जे बरदाश्त नहीं होंगे, क्योंकि कब्जे के कारण ही सड़क पर ट्रैफिक जाम लगता है. कई सड़कों पर कब्जे के कारण ही लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि राष्ट्रपति दौरा स्थगित होने की सूचना है. अतिक्रमण हटाने में पर्याप्त संख्या में पुलिस की टुकड़ी होगी, जो किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निबटने में सक्षम होगी.
अतिक्रमण हटाने का बढ़ेगा दायरा : सदर एसडीओ ने बताया कि पिछली बार बागबाड़ी जानेवाले रास्ते को ही अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. उन अतिक्रमण हटाये गये दुकानदारों को बागबाड़ी बाजार समिति में जगह दी गयी. इस बार अतिक्रमण मुख्य गलियों से भी हटाया जायेगा. मुख्य गलियों में भी अतिक्रमण के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दायरे में आयेंगी गलियां
बागबाड़ी व मुंदीचक बाजार समिति में वेंडर को मिलेगी जगह
सड़क पर कब्जे को बरदाश्त नहीं किया जायेगा
आठ फीट की सड़क तीन फीट तक सिकुड़ गयी : वैरायटी चौक के समीप लोहापट्टी, हड़िया पट्टी, सूतापट्टी, बाटा गली, गुरुद्वारा रोड, मारवाड़ी टोला लेन, चमड़ा गोदाम गली आदि ऐसी जगह हैं, जहां पर आठ फीट की सड़क अतिक्रमण की वजह से तीन फीट तक सिकुड़ गयी है. इस तरह की तंग गली में वाहनों के प्रवेश होने पर जाम लग जाता है. बाजार में दुकानदारी करने आये ग्राहक भी जाम से तंग आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version