फीकी हो गयी विक्रमशिला की रौनक
कहलगांव : राष्ट्रपति का दौरा रद्द होने से पिछले कई दिनों से विक्रमशिला में युद्धस्तर पर काम चल रहे होने के कारण जो रौनक थी, वह फीकी हो गयी. आम सभा के लिए बनाये पंडाल के फ्रेम गुरुवार को शाम तक हटा लिये गये. हेलीपैड एवं सभास्थल पर लगाये गये बैरिकेड के खंभे खोल कर […]
कहलगांव : राष्ट्रपति का दौरा रद्द होने से पिछले कई दिनों से विक्रमशिला में युद्धस्तर पर काम चल रहे होने के कारण जो रौनक थी, वह फीकी हो गयी. आम सभा के लिए बनाये पंडाल के फ्रेम गुरुवार को शाम तक हटा लिये गये. हेलीपैड एवं सभास्थल पर लगाये गये बैरिकेड के खंभे खोल कर ट्रक पर लादे जाने लगे. कुरसियां समेटकर वापस की जाने लगीं. हेलीपैड बनाने वाले संवेदक अपने मजदूरों एवं ट्रैक्टर, हाइवा, जेनेरेटर आदि के मजदूरों का हिसाब करने में दिन भर लगे रहे.
लौटने लगे सुरक्षा बल : राष्ट्रपति के सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय से आये पुलिस बल को कहलगांव के शारदा पाठशाला, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय, मवि अनादिपुर, मवि अंतीचक तथा उच्च विद्यालय अंतीचक में रखा गया था. धीरे–धीरे पुलिस बलों को मुख्यालय भेजा जा रहा है.